Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिहरियाणा

सीमा त्रिखा भाजपा कि पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी: कृष्णपाल गुर्जर

Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट
Faridabad News, 5 अक्टूबर:
केंद्रीय सामाजिक न्याय अधिकारिता राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने सैक्टर-21 में बडख़ल विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी एवं निवर्तमान विधायक सीमा त्रिखा के कार्यालय पर आयोजित मीटिंग में भाग लिया। इस मौके पर सीमा त्रिखा ने गुर्जर समेत सभी अतिथियों का फूल-मालाओं से स्वागत किया।
इस मौके पर उपस्थित पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि भाजपा की मनोहर लाल खट्टर सरकार ने बडख़ल विधानसभा क्षेत्र सहित प्रदेश में अभूतपूर्व विकास कार्य कराए। उन्होंने जितने विकास कार्य पिछले पांच साल में कराए इतने तो बीते 70 सालों में भी नहीं हुए। उन्होंने कहा कि मोदी-मनोहर की सरकार सबका साथ सबका विकास की नीति के तहत सबका विकास कर रही है। इससे हर आम आदमी को राहत मिल रही है। यह पहली सरकार है जिसमें हर वर्ग सरकार की योजनाओं से फायदा ले रहा है। उन्होंने विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए कहा की विपक्ष के पास अब बोलने को कुछ नहीं है। उन्होंने कहा कि ग्त विधानसभा चुनाव की तरह सीमा त्रिखा इस बार भी रिकार्ड मतों से जीत दर्ज करेंगी और हरियाणा में मनोहर लाल की अगुवाई में भाजपा पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी।
इस अवसर पर महापौर सुमन बाला, पार्षद मनोज नासवा, जसवंत सिंह, विकास भारद्वाज, सतीश चंदीला, संदीप भारद्वाज, दिनेश भाटिया, मंडल अध्यक्ष कर्मवीर बैंसला, हरिंद्र भड़ाना, ओमप्रकाश श्रीवास्तव, राधेश्याम भाटिया, मोहन सिंह भाटिया, कंवल खत्री, मोहन लाल अरोड़ा, श्यामसुंदर कपूर, डॉ० सुरेश अरोड़ा, डॉ० पुनीत हसीजा, डॉ० अजय कपूर, सुरजीत नागर, मदन पुजारा, बिश्म्बर भाटिया, जगदीश भाटिया, पवन कुमार, ओमप्रकाश धींगड़ा, अंजु भड़ाना, सुनील भडाना, प्रवीण चौधरी, प्रवीण त्यागी, सरदार खान, एडवोकेट अतिन पराशर, जीतेंद्र चंदीला, गिरिशानंद, नासिर खान सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित रहे।


Related posts

हरेरा गुरूग्राम का ऐतिहासिक फैसला: अब हरेरा स्वयं बनवाकर देगा ग्रीनोपोलिस रीयल एस्टेट के खरीददारों को फ्लैट

Metro Plus

शिक्षा के साथ आत्मरक्षा के प्रति भी सजग हों बच्चे: मोना सिंह

Metro Plus

दिल्‍ली सचिवालय पर सीबीआई का छापा, केजरीवाल बोले- मोदी ‘कायर और मनोरोगी’

Metro Plus