Metro Plus News
फरीदाबादराजनीति

अग्रवाल समिति के कवि सम्मेलन में कवियों ने कर दिया लोटपोट

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
बल्लबगढ, 6 अक्टूबर:
अग्रवाल समिति बल्लबगढ़ की तरफ से आयोजित सात दिवसीय महाराजा अग्रसेन जयंती एवं रजत जयंती समारोह का समापन विराट हास्य कवि सम्मेलन के साथ हुआ। अग्रवाल धर्मशाला चावला कॉलोनी में आयोजित इस कार्यक्रम में विपुल गोयल, मंत्री हरियाणा मुख्य अतिथि थे जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता नरेंद्र गुप्ता ने की। कार्यक्रम में मूलचंद शर्मा विधायक, नरेश गोयल, बीआर भाटिया, एमसी मित्तल, भगवान दास गोयल, विनोद कुमार अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, डॉ० विजेंद्र पाल सिंगला, विनोद गर्ग, कौशल गोयल, रमेश अग्रवाल, ललित बंसल एवं गौतम चौधरी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। सभी अतिथियों ने महाराजा अग्रसेन के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मंच संचालन ललित गोयल एवं पूनम गोयल ने किया।
सुबह 4 बजे तक चले कवि सम्मेलन में कवि लटूरी ल_ ने धारा 370 के ऊपर यह कहकर तालियां बटोरी:
370, 35ए को दफन कर दिया उसने,अमित शाह के रूप में मिल गया हमें पटेल।
कवियत्री अंकिता चिंगारी ने देश के सैनिकों की शहादत को नमन किया। उन्होंने कहा- वतन की आन के खातिर जो अपनी जान देते हैं, शहीदों को तिरंगे का कफन यूं ही नहीं मिलता।
नैनीताल से पधारी कवित्री गौरी मिश्रा ने-
जहां दुश्वार है राहें, वहीं आराम लिखा है। यूं लगता है मोहब्बत का कोई पैगाम लिखा है। मैं अपना घर समझकर के चली आई यहां, क्योंकि तुम्हारे दिल के दरवाजे पर मेरा नाम लिखा है- कहकर युवा दिलों को धड़कने पर मजबूर कर दिया।
दिल्ली से पधारे अनिल अग्रवंशी ने बेटियों के जीवन पर कहा-
कभी जीवन में बेटी को नजरअंदाज मत करना, जरा से पंख खोलेंगे तो आकाश छू लेगी।
इसके अतिरिक्त कवि दीपक सैनी, बलजीत कौर तन्हा, शिवकुमार व्यास व अनिल बत्रा ने भी अपनी रचनाओं से श्रोताओं को लोटपोट कर दिया।
समिति के प्रधान जितेंद्र सिंगला, सूरज सिंगला, लोकेश अग्रवाल, विजय मंगला, राजू मित्तल, घनश्याम मित्तल ने फूलमाला पहनाकर अतिथियों का स्वागत किया। समिति के सदस्यों राजेश बंसल, राकेश गुप्ता, पंकज सिंगला, गोपाल अग्रवाल, तरुण गोयल, दीपक मित्तल, सुमित मंगला, केदारनाथ अग्रवाल, दीपक अग्रवाल, दिनेश मंगला एवं अन्य सदस्यों व वैश्य महिला मंडल का कार्यक्रम में विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम में समाज के अनेक गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।


Related posts

KUNDAN GREEN VALLEY स्कूल के छात्रों ने हरियाणा इंटर स्कूल शूटिंग में स्वर्ण पदक जीत स्कूल का नाम किया रोशन

Metro Plus

SRS ग्रुप के डॉयरेक्टर बिशन बंसल की महलनुमा दूसरी कोठी भी सील

Metro Plus

पृथ्वी पर उपलब्ध समस्त ऐश्वयों के स्वामी हैं महाराजा अग्रसेन: कथावाचक नर्मदा शंकर

Metro Plus