Metro Plus News
उद्योग जगतफरीदाबादराजनीतिहरियाणा

नरेन्द्र गुप्ता को दिया उद्योगपतियों ने अपना खुला समर्थन, देखे कैसे?

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 8 अक्टूबर:
केन्द्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गूर्जर की उपस्थिति में आज फरीदाबाद के तमाम उद्योगपतियों ने फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार नरेन्द्र गुप्ता को खुला समर्थन देने की घोषणा करते हुए श्री गुप्ता की भारी मतों से जीत सुनिश्चित कर दी। वहीं दूसरी तरफ आज सेक्टर-16 तथा बराही तालाब में दशहरा पर्व के मौके पर रावण दहन करते हुए केन्द्रीय मंत्री कृष्णपाल गूर्जर ने फरीदाबाद की जनता का आह्वान किया कि वह कांग्रेसी रुपी रावण का वध कर अब उनके बीच आ रहे नरेन्द्र गुप्ता को अपनाएंगें तो निश्चित तौर पर उनको रामराज्य का सुख मिलेगा। आज सेक्टर-15 में अपने जनसम्पर्क के दौरान पहुंचे भाजपा नेता नरेन्द्र गुप्ता तथा केन्द्रीय मंत्री कृष्णपाल गूर्जर के पॉकेट के लोगों के साथ-साथ जिले के लगभग सभी उद्योगपतियों ने जोरदार स्वागत किया।
इस मौके पर सभी उद्योगपतियों की तरफ से फरीदाबाद उद्योग जगत के पितामह कहे जाने वाले के.सी. लखानी ने खुले रूप से नरेन्द्र गुप्ता का स्वागत करते हुए कहा कि इस बार फरीदाबाद से भाजपा की जीत ऐतिहासिक होगी।
इस मौके पर नगर निगम के उप-महापौर मनमोहन गर्ग, संजय गुलाटी, एचके बतरा ने भी एक स्वर में नरेन्द्र गुप्ता को समर्थन देने की घोषणा की।
इस मौके पर केन्द्रीय मंत्री कृष्णपाल गूर्जर ने कहा कि उनकी आप सभी से एक ही अपील है कि आप मेरे से भी अधिक वोटो से जिता कर नरेन्द्र गुप्ता को मनोहरलाल के नेतृत्व में प्रदेश मे बन रही सरकार मे भेजें, इस क्षेत्र की कोई शिकायत शेष नहीं रहने दूंगा। उन्होंने कहा कि नरेन्द्र गुप्ता आपका रोजाना का साथी है और आपकी सोच को सरकार में सम्मलित करने के लिए ही मुख्यमंत्री ने नरेन्द्र गुप्ता को आपके बीच मे भेजा है। कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि मेरा यह दावा है कि नरेन्द्र गुप्ता एक अच्छे नेता के साथ-साथ एक शरीफ बेहतरीन इंसान भी हैं।
इस मौके पर नरेन्द्र गुप्ता ने कहा कि उनका यह प्रयास होगा कि जो विश्वास माननीय मुख्यमंत्री तथा कृष्णपाल जी ने उनमें व्यक्त किया है तथा जो समर्थन आप लोगों का मिल रहा है उस पर मैं खरा उतरूंगा। उन्होंने कहा कि कल शाम को सेक्टर-16 की अनाज मंडी में माननीय मुख्यमंत्री पहुंच रहे हैं आप सभी वहां पर पहुंचकर उनको भी यह विश्वास दिलाएं कि आप भाजपा की जीत सुनिश्चित कर इस क्षेत्र में एक नया इतिहास रचने जा रहे हैं।
इसके बाद केन्द्रीय मंत्री तथा भाजपा उम्मीदवार नरेन्द्र गुप्ता ने सेक्टर-16 तथा बराही तलाव में आयोजित दशहरा उत्सव में हिस्सा लिया तथा बुराई के प्रतीक रावण का दहन किया। इस मौके पर दोनों नेताओं ने कहा कि यह बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है तथा आप सभी से यह अनुरोध है कि आप राम की इस बुराई के विरोध की नीति पर चलते रहे तथा कांग्रेसी रुपी रावण को आगामी 21 अक्टूबर को चलता करें। इस मौके पर लोगों ने दोनो नेताओं का जोरदार स्वागत किया।


Related posts

Kundan Green Valley के बच्चों ने तलवारबाजी में परचम लहराया

Metro Plus

सामाजिक विकास मंच ने सुमित गौड़ के कार्यालय पर मनाया 5वां स्थापना दिवस

Metro Plus

डॉ. सुभाष श्योराण को मिशन जागृति का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया

Metro Plus