Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

ट्रैफिक व्यवस्था के लिए पुलिस आयुक्त ने किया एसके शर्मा व उनकी टीम को सम्मानित

सोनिया शर्मा
फरीदाबाद, 29 अप्रैल: पुलिस के साथ मिलकर अपने वॉलिंंटयर की सहायता से शहर में ट्रैफिक को सुचारू रूप से चलाने के लिए पुलिस आयुक्त सुभाष यादव ने रोड़ सेफ्टी ऑर्गनाईजेशन के एसके शर्मा व उनकी टीम को सम्मानित किया है। इस अवसर पर यह भी विचार विमर्श हुआ कि जिन जगहों पर बार-बार सड़क दुर्घटनाएं होती है, पुलिस वा रोड़ सेफ्टी ऑर्गनाईजेशन मिलकर फरीदाबाद शहर में सर्वे करेगें व उन जगहों का पता लगायेगें ताकि वहां पर ट्रैफिक व्यवस्था को ठीक किया जा सके। इस मौके पर एसके शर्मा, श्रीमति रानी दुआ, संतोष यादव, कमल कुकरेजा आदि सभी वॉलिंंटयर मौजूद थे।


Related posts

J.P. Malhotra was presented Letter of Commendation by Honble Minister of State Government of India

Metro Plus

रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद सेंट्रल द्वारा थैलासिमिया ग्रस्त बच्चो को नि:शुल्क दवाइयां वितरण की गई

Metro Plus

सतीश फौगाट ने बल्लभगढ़ का नाम बलरामगढ़ किए जाना उचित ठहराया

Metro Plus