नरेन्द्र गुप्ता का ओल्ड फरीदाबाद के मुख्य बाजार में अभूतपूर्व स्वागत
लोगों ने जगह जगह मिठाईए ठंडा, फल, फ्रुटी बांट कर किया भाजपा नेताओं का स्वागत
केन्द्रीय मंत्री ने कहा याद आया जब इस बाजार में इसी तरह हुआ था उनका स्वागत
मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 12 अक्टूबर: ओल्ड फरीदाबाद के मुख्य बाजार में आज लोगों ने पूरे जोश के साथ भाजपा उम्मीदवार नरेन्द्र गुप्ता का अभूतपूर्व स्वागत किया। लोगों के जोश का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि लोगों ने नरेन्द्र गुप्ता के स्वागत में जगह-जगह छबील लगाई हुईं थी। कोई मिठाई बांटकर नरेन्द्र गुप्ता का स्वागत कर रहा था तो कोई फ्रुटी व कोल्ड ड्रिंक लोगों को पिलाकर नरेन्द्र गुप्ता का अभिवादन कर रहा था। केन्द्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर के नेतृत्व में निकाले गए इस रोड शो में भीड़ का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि ओल्ड फरीदाबाद का बाजार इस काफिले से साढ़े तीन घंटे में पार किया।
देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के समर्थन में फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र के लोगों के सर्मपण का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि आज इस रोड़ शो का इसी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेसी उम्मीदवार के परिजनों ने भी फुलमालाओं से न केवल भाजपा उम्मीदवार का स्वागत किया बल्कि उनको पूरा सहयोग देने का वायदा भी किया।
इस रोड शो के दौरान सबसे रौचक बात यह रही कि मोदी मनोहर से प्रभावित होकर इसी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ रहे उम्मीदवार के दो सदस्य करण सिंगला तथा पंकज सिंगला ने नरेन्द्र गुप्ता तथा चौधरी कृष्णपाल गुर्जर का स्वागत किया तथा उनका चुनाव में तन-मन-धन से सहायता करने का आश्वासन भी दिया।
इस मौके पर केन्द्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर व भाजपा उम्मीदवार नरेन्द्र गुप्ता के अतिरिक्त हरियाणा सरकार में चेयरमैन अजय गौड़, निगम पार्षद सुभाष आहुजा, छत्तरपाल, विनोद भाटी, धर्मपाल, पूर्व पार्षद सुंदर माहौर, अनिल गर्ग, सुनील गर्ग मेहंदी वाले, संतगोपाल गुप्ता, रामगोपाल गुप्ता, रमेश मंगला, कृष्ण पहलवान, सुनील अग्रवाल टोनी पाराशर, संतोष गुप्ता अनाज मंडी, राव महेन्द्र, राजकुमार छिब्बर, डा० सुरेन्द्र दत्ता सहित हजारों की संख्या में लोग उपस्थित थे।
ओल्ड फरीदाबाद में इस रोड़ शो के दौरान पूरे साढ़े तीन घंटे जाम की स्थिति रही और जगह-जगह दुकानदारों ने ठीक उसी प्रकार से नरेन्द्र गुप्ता का स्वागत किया जिस प्रकार से जीत के बाद विजयी नेता का किया जाता है।
इस मौके पर उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए केन्द्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि आज इस अपार स्नेह को देख कर उनको अपना चुनाव याद आ गया। जो लोगों का प्यार मुझको यहां पर मिलता था वही प्यार आज भी भाजपा तथा नरेन्द्र गुप्ता के साथ ओल्ड फरीदाबाद का है। इसके लिए मैं उनका आभार व्यक्त करता हुं।
उन्होंने कहा कि मैने मुख्यमंत्री को यह कहा था कि नरेन्द्र गुप्ता प्रदेश में सर्वाधिक मतों से जीतेंगें और आज जिस प्रकार से ओल्ड फरीदाबाद का पूरा बाजार नरेन्द्र गुप्ता के साथ खड़ा है वह इस बात का प्रमाण है कि मैंने कुछ गलत नहीं कहा।
इस मौके पर उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए भाजपा उम्मीदवार नरेन्द्र गुप्ता ने कहा कि मोदी, मनोहर और कृष्ण तीनों आपके साथ हैं और आप मुझे आशीर्वाद देगें तो मैं मनोहरलाल व कृष्णपाल गूर्जर के विकास के लिए लाए एक-एक पैसे का हिसाब आपको दूंगा। श्री गुप्ता ने कहा कि मैं ज्यादा कुछ ना कहते हुए केवल इतना जरूर कहुंगा कि आप मुझे मौका दोगे तो मैं आपको किसी भी सूरत में ब्लैकमेल नहंी होने दूंगा, आपके मान-सम्मान की रक्षा करुंगा। उन्होंने लोगों का आह्वान किया कि अब प्रदेश में मोदी मनोहर की सरकार है, इस कारण अपने दिल से किसी भी प्रकार के डर को निकाल कर 21 अक्टूबर को कमल के निशान वाला बटन दवाएं और अपने विकास व मान सम्मान के रास्ते को खोलें।
इस रोड शो के बाद नरेन्द्र गुप्ता ने सेक्टर -9 स्थित मॉडल स्कूल, सेक्टर-4, हनुमान मंदिर बुढैना, मिलहार्ड कालोनी, सेक्टर-7 के शास्त्री पार्क, कृष्णा कालोनी, पंचवटी तथा सेक्टर-86 में जनसम्पर्क अभियान चलाकर वोट की अपील की। जबकि बीती रात फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र के आधीन आने वाले सभी सेक्टरों की आरडब्ल्यूए के पदाधिकारियो की एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें सभी सेक्टरों की एसोसिएशन ने एक स्वर में नरेन्द्र गुप्ता तथा भाजपा को वोट देने की बात कही।
इस मौके पर केन्द्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर का कहना था कि भाजपा का एक नारा है विकास और यह बात पिछले पांच साल में सिद्ध भी हो गई है कि भाजपा केवल विकास के मुद्दे पर जनता में है। उन्होंने कहा कि नरेन्द्र गुप्ता इसी विकास की गति को तेज करने के लिए आपके बीच से आपके बीच आए हैं। इस कारण अब उनको जिताना आप सभी की जिम्मेवारी होती है।
इस मौके पर नरेन्द्र गुप्ता ने कहा कि उनका यह प्रयास रहेगा कि वह आप सभी की उम्मीदों पर पूरा उतरें। उनके अनुसार उनको विश्वास है कि चौधरी कृष्णपाल गुर्जर का साथ और आपका सहयोग मुझे आपकी हर समस्या के निदान की ताकत देगा।