एडवांस्ड इंस्ट्रीट्यूट की फेयरवैल पार्टी में छात्र-छात्राओं ने जमकर धमाल मचाया
छात्र-छात्राओं को ज्यादा से ज्यादा मेहनत करनी चाहिए ताकि अच्छा रिजल्ट आ सके: विनय गुप्ता
नवीन गुप्ता
फरीदाबाद, 1 मई: एडवांस्ड इंस्ट्रीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट पलवल के छात्र-छात्राओं द्वारा आयोजित फेयरवैल पार्टी में आज छात्र-छात्राओं ने जमकर धमाल मचाया। नंगाडे संग ढोल बाजे-ढोल बाजे धायं-धायं धम्म, नंगाडे संग ढोल बाजे ढोल बाजे, धायं-धायं धम्म जैसे ही इस धून के साथ यह गाना शुरू हुआ और एमबीए की छात्राओं के ग्रुप ने अपने डांस की प्रस्तुति देनी शुरू की वैसे ही पूरा हॉल छात्र-छात्राओं की तालियों व सीटीयों की आवाज से गुुंज उठा। पार्टी में छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का बेहतर प्रदर्शन कर उपस्थितजनों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इंजीनियरिंग, एमबीए, एमसीए, बीबीए तथा बीसीए के जूनियर्स द्वारा अपने सीनियर्स के सम्मान में राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित 33 माईलस्टोन में आयोजित की गई इस फेयरवैल पार्टी का शुभारंभ एडवांस्ड एजूकेशनल इंस्ट्रीट्यूटशन के चेयरमैन विनय गुप्ता ने मुख्य अतिथि के तौर पर दीप प्रज्जवलित कर किया। एडवांस्ड एजूकेशनल इंस्ट्रीट्यूटशन के डायरेक्टर डॉ० आरएस चौधरी, एआईपी की प्रिंसीपल डॉ० नीलम सिंगला, डॉ० अर्पणा राणा, एआईई की प्रिंसीपल डॉ० लक्ष्मी शर्मा तथा दीपिका शर्मा ने भी वहां उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन किया।
इस अवसर पर छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत डांस, मॉडलिंग और केटवॉक फेयरवैल पार्टी का मुख्य आकर्षण रहा। पार्टी में मिस फेयरवैल प्रिया गांधी तथा मिस्टर फेयरवैल राहुल को चुना गया।
पार्टी में सीएसई की सुमन तंवर, ईसीई का जतिन, सीई दीपक चौधरी, ईईई के जसवीर, एमई अवनी आनन्द, एमबीए की अभिलाषा, बीबीए की इन्दू, एमसीए की रचना अग्रवाल तथा बीसीए की ज्योति को बेस्ट स्टूडेंट के अवार्ड से नवाजा गया। इन विजेताओं को चेयरमैन विनय गुप्ता ने ताज पहनाकर सम्मानित किया। फेयरवैल पार्टी का मंच संचालन अनु व साक्षी ने किया।
इस अवसर पर चेयरमैन विनय गुप्ता ने छात्र-छात्राओं को अपनी शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें निरन्तर आगे बढ़ते रहने का आर्शीवाद दिया। उन्होंने कहा कि सभी छात्र-छात्राओं को ज्यादा से ज्यादा मेहनत करनी चाहिए ताकि अच्छा रिजल्ट आ सके।
इंस्ट्रीट्यूटशन के डायरेक्टर डॉ० आरएस चौधरी ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि आप सब कॉलेज से निकलकर कुशल पेशेवर बनें तथा राष्ट्रनिर्माण में अपना संरचनात्मक योगदान देेते हुए संस्थान का नाम शिखर तक ले जाएं।
पार्टी में इंस्ट्रीट्यूट के छात्र-छात्राओं द्वारा जहां हरियाणवी, पॉप, पंजाबी, क्लासिक्ल और वेस्टर्न डांस, अंताक्षरी जैसे सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति दी गई। वहीं कुछ खेल प्रतियोगताएं ऐसी थी जोकि छात्र-छात्राओं के साथ-साथ अध्यापकगणों के लिए भी रखी गई थी जिसने वहां उपस्थित लोगों में रोमांच पैदा कर दिया। कार्यक्रम में इंस्ट्रीट्यूट के छात्र-छात्राओं द्वारा जिस प्रकार से अपने प्राध्यापकों के सम्मान में टाईटल सॉंग तथा शेरों-शायरी की प्रस्तुति देकर उन्हें सम्मानित किया गया, वह काबिलेतारिफ था। इस फेयरवैल पार्टी में छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत पंजाबी, हरियाणवी एवं वेस्टर्न डांस का समावेश देखने लायक था। इंजीनियरिंग, एमबीए, एमसीए, बीबीए तथा बीसीए के फाइनल सत्र के छात्र-छात्राओं के लिए यह पार्टी एक यादगार बन गई।