Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिहरियाणा

सीमा त्रिखा को ग्रामीणों ने भारी बहुमत से विजयी बनाने का वादा किया

Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट
Faridabad News, 14 अक्टूबर:
अपने जनसंपर्क अभियान के दौरान भाजपा प्रत्याशी सीमा त्रिखा का गांव अनंगपुर पहुंचने पर ग्रामीणों द्वारा भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान उनका गांव में दीपक की चौपाल, गड़रिया मौहल्ला, कचौडिया मौहल्ला, राजा की डारी तथा काला मौहल्ला के अलावा अमरपुर, गौमतपुर आदि गांवों में जोरदार स्वागत करते हुए माहौल को भाजपामय बना दिया। ग्रामीणों ने उन्हें पुन: भारी बहुमत से विजयी बनाने का वादा किया।
इस मौके पर केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर, अतर सिंह नेताजी, पूर्व महापौर देवेंद्र भड़ाना, अश्विनी त्रिखा, शीशपाल, ऋषिपाल, पूर्व पार्षद रतन लाल, चमन, हरिनिवास भड़ाना, हरिंद्र भड़ाना, मनोज भड़ाना, ललित भड़ाना, कविंद्र, प्रेमकृष्ण आर्य, सुबोध महाशय, सत्ते महाशय, बिजेंद्र आर्य, संजीव भड़ाना, सुधीर, प्रवेश भड़ाना, जयलाल पहलवान व मुंशीराम आदि विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस मौके पर सीमा त्रिखा ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि बडख़ल विधानसभा क्षेत्र में पिछले पांच सालों में ऐतिहासिक विकास कार्य हुए हैं और अब अगले कार्यकाल में भी पार्टी की सरकार बनने पर विकास के नए सोपान गढ़ जाएंगे।
इस मौके पर केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने मतदाताओं को आश्वासन दिया कि भाजपा की फिर से सरकार बनने पर हर हाथ को काम योजना के तहत मुद्रा लोन स्कीम के प्रभावी कार्यान्वयन सुनिश्चित किए जाएंगे। नौकरियों में पारदर्शिता के लिए उनकी पार्टी पूरी तरह से संकल्पबद्ध है। इसके तहत बिना भेदभाव पूर्ण योग्यतानुसार सभी नौकरियां युवाओं को मुहैया कराई जाएंगी तथा आउटसोर्सिंग नौकरियों में डीसी दर को सख्ती से लागू किया जाएगा। खेलों के उत्थान के लिए हर गांव में खेल स्टेडियम या व्यायामशाला का निर्माण किया जाएगा तथा इनमें कोच व योग टीचर नियुक्त किए जाएंगे। श्री गुर्जर ने कहा कि महिलाओं और बच्चों को एनीमिया मुक्त बनाया जाएगा। सभी सरकारी संस्थानों में केजी से पीजी तक उन महिलाओं प्रत्येक परिवार से दो बेटियों के लिए मुफ्त शिक्षा प्रदान की जाएगी। कमजोर तबके के लिए अंत्योदय मंत्रालय का गठन किया जाएगा ताकि आर्थिक रूप से कमजोर लोग सुचारू रूप से केंद्र एवं राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ उठा सकें। कुशल कारीगरों जैसे दस्तकार आदि को तीन लाख रूपए का बिना गारंटी का लोन उपलब्ध कराया जाएगा। इसके अलावा वरिष्ठ नागरिकों के लिए सभी मौजूदा ओल्ड होम को आधुनिक सुविधाओं से युक्त अत्याधुनिक वरिष्ठ नागरिक कम्युनिटी कैम्प में बदला जाएगा। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य योजनाओं को और कारगर बनाया जाएगा। शिक्षा के मद्देनजर राज्य में कक्षा 10 तक जीरो डॉप आउट रेट होने के लिए कदम उठाएंगे।


Related posts

सर्वश्रेष्ठ राष्ट्रीय पुरस्कार लेने वाली ऋतु चौधरी देश की एकमात्र डीईओ।

Metro Plus

सीमा त्रिखा ने जीत के बाद क्षेत्रवासियों का आभार जताया

Metro Plus

बड़ा टॉऊन पार्क और खेल स्टेडियम कहां बनाया जाएगा? देखें!

Metro Plus