Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिहरियाणा

स्मार्ट सिटी के नाम पर क्षेत्र की जनता के साथ किया धोखा: विजय प्रताप

Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट
Faridabad News, 18 अक्टूबर:
भारतीय जनता पार्टी ने गरीबों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का काम किया है और धर्म और जाति के नाम पर लोगों को लड़ाने का काम किया है। इस बार क्षेत्र की जनता इनको आइना अवश्य दिखाएगी। उक्त वक्तव्य कांग्रेस के पूर्व वित्त राज्यमंत्री प्रदीप आदित्य जैन ने नेहरू ग्राउंड में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहे। उन्होंने बताया कि किस तरह दिल्ली में संत रविदास मंदिर को तोड़ा गया। जोकि गलत है। जन भावनाओं के साथ खिलवाड़ है। उन्होंने कहा कि हम मंदिर की एक इंच भूमि भी नहीं जाने देंग। चाहे इसके लिए हमें अपनी जान ही क्यों न देनी पड़े।
इस मौके पर श्री जैन ने कहा कि विजय प्रताप सिंह एक युवा एवं ऊर्जावान प्रत्याशी है, जो जन भावनाओं को समझता है। इसलिए इस बार जुमलों एवं बहकावे में न आएं और ऐसे प्रत्याशी को चुनें, जो आपके काम आ सके। उन्होंने कहा कि हरियाणा में कांग्रेस पार्टी सत्ता में काबिज होने जा रही है और एक मजबूत सरकार बनाएंगे, जो प्रदेश के विकास की नई गाथा लिखेगी। बडख़ल विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी विजय प्रताप ने सैक्टर-48ए नेहरू ग्राउंड मार्किट एन.एच.-2 बी.बी पार्क, एन.एच.-3, इरोज, शिव दुर्गा विहार, बीकानेर स्वीटस, लक्कड़पुर पुलिया, डी ब्लॉक गुरूद्वारा, दयाल नगर, हाऊसिंग बोर्ड सैैक्टर-48 में ताबड़तोड़ सभाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने 5 साल स्मार्ट सिटी के नाम पर लोगों को बेवकूफ बनाने का काम किया है। क्षेत्र की हालत आप देखेंगे, तो आप स्वयं जान जाएंगे कि किस तरह की स्मार्ट सिटी बनाने का दावा भाजपा कर रही है।
इस मौके पर विजय प्रताप ने कहा कि पिछले 5 वर्षो में बडख़ल विधानसभा का जो बुरा हाल हुआ है, वो किसी से छुपा नहीं है। स्मार्ट की तो छोड़ो बडख़ल विधानसभा का वास्तविक स्वरूप भी इन्होंने बिगाड़कर रख दिया है। परंतु एक बात की दाद देनी पड़ेगी, जो कभी जनता को दुत्कारते थे। आज उसी जनता के सामने उनको वोट मांगने के लिए हाथ जोडऩे पड़ रहे हैं। उन्होनें कहा कि मेरे पिता पूर्व मंत्री चौ. महेन्द्र प्रताप को आप लोगों ने हमेशा प्यार और आर्शीवाद देकर जिताया था। आज मैं आपके सामने खड़ा हुं मुझ पर भी अपनी कृपा बरसा दो। मैं आपसे वायदा करता हुं आपको कभी निराश नहीं करूंगा। उन्होंनें उपस्थित जनसमूह से अपील की कि आने वाली 21 अक्टूबर को पंजे के चुनाव चिन्ह्र का बटन दबाकर विकास की गाथा लिखने में अपना योगदान दें।
इस अवसर पर विजय प्रताप ने कहा कि भाजपा विधायिका राष्ट्रीय मुद्दों पर चुनाव लड़ रही हैं। उनकी अपनी झोली में कुछ नहीं है। वो क्षेत्र की जनता को बेवकूफ समझ रही हैं। मगर लोग भलीभांति जानते हैं कि हमारी स्थानीय समस्याओं का हल हमारे बीच का नेता हमारा अपना ही कर पाएगा। इसलिए आपसे अपील करता हूं जो कृपा आपने मेरे पिता पर बरसाई उसकी कृपा मुझ पर भी कर दो। वादा करता हूं आपको निराश नहीं होने दूंगा और आगे से जब वोट लेने आऊंगा आपके पास तो 5 साल के कार्यों के आधार पर। विजय प्रताप ने सैक्टर-48 वासियों को भरोसा दिलाया कि यहां पर स्कूल, बारातघर, हेल्थ सेंटर बनवाया जाएगा। ताकि आस-पास के लोगों को वो सुविधाएं मिल सकें। जिनको उनकी जरूरत है।



Related posts

फीस बढ़ोतरी मामले में हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाएगा हरियाणा अभिभावक एकता मंच

Metro Plus

अवैध प्लॉटिंग और निर्माण करने वालों पर लटकी FIR की तलवार!

Metro Plus

DLF Industries एसोसिएशन व NSIC के बीच टैक्रोलोजी सैन्टर बनाने को लेकर हुए MOU पर हस्ताक्षर

Metro Plus