Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिहरियाणा

सीमा त्रिखा ने चुनाव प्रचार के अंतिम दिन किया क्षेत्र का दौरा

Metro Plus से Jaspreet Kaur की रिपोर्ट
Faridabad News, 19 अक्टूबर:
चुनाव प्रचार के अंतिम दिन बडख़ल विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी एवं निवर्तमान विधायक सीमा त्रिखा ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी और प्रात: काल से चुनाव प्रचार की तय समय सीमा सायं 5 बजे तक विधानसभा क्षेत्र में तूफानी जनसंपर्क अभियान चलाकर मतदाताओं से अपने लिए वोट की अपील की।
इस मौके पर सीमा त्रिखा ने सबसे पहले एनएच-5 के फ्रूड गार्डन स्थित दरगाह हर सुरूई नाथ से चुनाव प्रचार का श्रीगणेश किया। इसके बाद शिवाजी पार्क बीके, केसी रोड़, जैलदार ढाणी व नवला मोहल्ला, नवादा गांव, एनएच-4 न्यू क्र्वाटर मंदिर, गुरूद्वारा दरबार साहिब बीके चौक, अरावली विहार, सैनिक कॉलोनी तथा 5ई ब्लाक क्षेत्र में चुनाव प्रचार के दौरान जनसभाओं को संबोधित करते हुए सीमा त्रिखा ने कहा है कि भाजपा सरकार ने सबको साथ लेकर सबका विकास की नीति पर कार्य किया है। बिजली की समस्या हो या फिर जर्जर सड़कें सभी समस्याओं को भाजपा सरकार ने दूर किया है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार जनता ने केंद्र में भारी बहुमत देकर नरेंद्र मोदी जैसा शक्तिशाली प्रधानमंत्री दिया है। उसी प्रकार प्रदेश के विकास के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के हाथ मजबूत करने के लिए भाजपा को वोट दें।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने धारा-370 को हटाकर पूरे देश को एक करने का काम किया है। आज देश में केवल एक ही झंडा एक ही प्रधान होगा और जम्मू कश्मीर में शांति बहाली होगी तथा विकास होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को इतना कुछ दिया है कि सभी को उनके हाथ मजबूत करने के लिए विधानसभा चुनाव में भी भारी मतों से उन्हें विजयी बनाना है।
इस मौके पर उनके साथ महापौर सुमन बाला, पार्षद मनोज नासवा, नरेश गोसाईं, श्याम सुंदर कपूर, योगेश गोसाईं, लाजपत मेंहदीरत्ता, अनिल कमार,राहुल पुंजानीए रवि पुंजानीए देशराज मेंहदीरत्ताए मदनलालए नरेश गोसाईंए चंदर कपूर व पंकज ललवानी आदि विशेष रूप से उपस्थित रहे।


Related posts

Modern Delhi Public School staged a Musical Presentation Namami Gange

Metro Plus

Manav Rachna के एनुअल कल्चरल फेस्ट में म्यूजिक इंडस्ट्री फेम मिलिंद गाबा परफॉर्म करेंगे

Metro Plus

यूके की प्रधानमंत्री थेरेसा मे ने की जेसीबी इंडिया की 10 महिला इंजीनियर्स से मुलाकात

Metro Plus