Metro Plus News
फरीदाबादराजनीति

गुर्जर बिरादरी पर किए Comments ने मचाया NIT में बवाल, जानिए कैसे?

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 20 अक्टूबर:
गुर्जर से तो उजाड़ भली होवे है। पूर्व राज्यमंत्री प.शिवचरण शर्मा के पुत्र एवं एनआईटी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी नीरज शर्मा के मंच से उनके एक समर्थक द्वारा गुर्जर बिरादरी के विरोध में बोले गए ये अपशब्द नीरज शर्मा के चुनाव में उनके गले की फांस बन सकते हैं। इस संबंध में आज पूरे शहर में पर्वतीय कालोनी मार्किट के प्रधान राममेहर एक विडियो जमकर वायरल हो रहा है। विधानसभा के लोग इस विडियो को लेकर नीरज शर्मा और उनके समर्थक राममेहर के खिलाफ जमकर कमेंट्स कर रहे हैं। एनआईटी विधानसभा की जनता चटकारे लेकर वायरल हुई इस विडियो का स्वाद ले रही है ।
इस विडियो में पूरी गुर्जर बिरादरी के लिए खुलेआम कहा गया है कि गुर्जर से तो उजाड़ भली होवे है। नीरज शर्मा समर्थक राममेहर ने नीरज की उपस्थिति में गुर्जर बिरादारी के खिलाफ उक्त भाषा का प्रयोग करके नीरज के गले में फालतू फंड का बवाल डाल दिया है।
वहीं शहर में राममेहर प्रधान का एक आडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें वो स्वयं द्वारा बोले गए अपशब्दों पर माफी मांगने की बात की रहे हैं।


Related posts

राष्ट्रपति के साथ रक्षाबंधन मनाएंगे विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल के बच्चे

Metro Plus

फरीदाबाद IMT एसोसिएशन की AGM में की गई एसोसिएशन के प्रयासों एवं उपलब्धियों पर चर्चा।

Metro Plus

पंचायत चुनाव को लेकर डीसी विक्रम ने क्या दिए आदेश? देखें

Metro Plus