Metro Plus News
एजुकेशनफरीदाबादहरियाणा

FMS में धूमधाम से मनाया गया दीवाली का त्यौहार

Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट
Faridabad News, 25 अक्टूबर:
सैक्टर-31 स्थित फरीदाबाद मॉडल स्कूल के छात्रों ने दीवाली का त्यौहार उत्साह के साथ मनाया। समारोह को इंटर हाउस रंगोली मेकिंग प्रतियोगिता के रूप में मनाया गया। सभी विद्यार्थियों ने इस मुकाबले के लिए अपने-अपने हाउस के कमरे सजाए। मध्य और वरिष्ठ विंग के छात्रों ने माई हेरिटेज, माई प्राइड के विषय पर रंगों और अपशिष्ट सामग्री के साथ रंगोली बनाई।
इस मौके पर छात्रों ने घृणा, बेईमानी और हिंसा के फैलाव को रोकने के तरीकों को दिखाकर एकता और बंधुता का संदेश दिया। उन्होंने साबित किया कैसे भिन्न-भिन्न सामाजिक समूहों और सांस्कृतिक पृष्ठभूमि के छात्रों के संयुक्त प्रयासों से शांतिपूर्ण सहअस्तित्व संभव हो सकता है। जूनियर कक्षाओं के छात्रों ने प्यारे मुखौटे और स्क्रैप बुक बनाकर अपनी रचनात्मकता दिखाई। छात्रों ने रचनात्मकता और उत्साह से एकीकृत भारत के संदेश को फैलाने का प्रयास किया। एफएमएस की अकादमिक निदेशिका शशि बाला ने विद्यार्थियों को पटाखे ना चलाने और पर्यावरण की रक्षा करने की प्रेरणा दी। एफएमएस मैनेजिंग कमेटी की मैंबर राज मलिक और शशि बाला ने छात्रों के प्रदर्शन की सराहना की और उन्हें आशीर्वाद दिया।


Related posts

पटाखे नहीं जलाएंगे पर्यावरण स्वच्छ बनाएंगे छात्राओं ने निकाली रैली

Metro Plus

जनाक्रोश रैली की सफलता ने कार्यकर्ताओं में भरा जोश: विकास चौधरी

Metro Plus

लॉयन क्लब फरीदाबाद ओल्ड के रवि शर्मा बने 2019-20 के प्रधान

Metro Plus