Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिहरियाणा

निगमायुक्त सोनल गोयल ने इको ग्रीन के अधिकारियों के साथ की एक बैठक

Metro Plus से Jaspreet Kaur की रिपोर्ट
Faridabad News, 25 अक्टूबर:
नगर-निगम की निगमायुक्त सोनल गोयल ने स्वच्छता सर्वेक्षण-2019 के अंतर्गत शहर की सफाई व्यवस्था को और दुरूस्त करने तथा कलैशनों पाइंटों से कूड़ा उठवाने को लेकर इको ग्रीन कंपनी और निगम के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ मीटिंग की। जिसमें इको ग्रीन की ओर से एमडी जेन्ग चाऊ मुख्य कार्यकारी अधिकारी लीसुपिंग, कार्यकारी अधिकारी विशाल शेखर, और उप-मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजय शर्मा, प्रोजेक्ट हेड रवि त्रिवेद्वी, अन्नत सूतो तथा नगर-निगम के अधीक्षण अभियंता बीरेन्द्र कर्दम, स्वास्थ्य अधिकारी डॉ० उदयभान शर्मा, कार्यकारी अभियंता दीपक किंगर, श्याम सिंह, शामिल थे।
इस मौके पर निगमायुक्त ने इको ग्रीन कंपनी के अधिकारियों को शहर में जगह-जगह खत्तों में पड़े हुए कूड़े को उठाने के साथ-साथ शहर की सफाई व्यवस्था को और दुरूस्त करने के निर्देश दिए। मीटिंग में इको ग्रीन कंपनी के अधिकारियों ने अपना एशन प्लान बताया कि हम जल्दी ही हर दो वार्ड के ऊपर एक मिन्नी ट्रांसफर स्टेशन बनाएंगे और प्रत्येक वार्ड में दो कलैशन पाइंट मैनटेन करेंगे। इसके लिए नगर-निगम व इको ग्रीन के अधिकारी ज्वाइंट सर्वें करके स्थान चिन्हित करेंगे। मिन्नी ट्रांसफर स्टेशन व कलैशन सेंटर के लिए सर्वें का कार्य चार या पांच दिनों में शुरू हो जाएगा और मिन्नी ट्रांसफर स्टेशन और क्लैशन सेंटर को मौके पर लगाने का कार्य भी इको ग्रीन कंपनी द्वारा शीघ्र ही शुरू कर दिया जाएगा।
मीटिंग में निग्मायुक्त ने बताया कि नगर-निगम के 40 वाडों में अनुमनित 20 मिन्नी ट्रांसफर स्टेशन होंगे और अनुमानित 80 कलैशन सेंटर होंगे जोकि क्षेत्रीय आवश्यकतानुसार बढ़ाए जा सकते है। इसके अतिरिक्त निगमायुक्त ने इको ग्रीन के अधिकारियों को निर्देश दिए कि तुरंत प्रभाव से बंधवाड़ी सैनैट्री लैंड फील साइट पर एकत्रित पुराने कूड़े व रोजाना जा रहे ताजा कूड़े को ट्रीट करने का प्रोसेस ट्रीटमेंट प्लांट तुरंत लगाए क्योंकि राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण के द्वारा पारित आदेश ओ.ए.ओ. नंबर-514 की पालना हो सके।
मीटिंग के उपरांत निग्मायुक्त सोनल गोयल ने इको ग्रीन के अधिकारियों और नगर-निगम के अधिकारियों के साथ सफाई व्यवस्था और कूड़े के खेत्तों का निरीक्षण किया। सबसे पहले उन्होंने ओल्ड फरीदाबाद जोन में ओल्ड सब्जी मंडी और बराही तालाब के खेत्तों का निरीक्षण किया और इको ग्रीन के अधिकारियों को कूड़े से भरे खेत्तों का वास्तविक रूप दिखाया और उन्हें कड़ी फटकार लगाते हुए उनको तुरंत उठवाने के निर्देश दिए। इसके उपरांत उन्होंने अजरौंदा चौक के खत्ते का भी निरीक्षण किया उक्त खत्तें पर कार्य संतोशजनक न पाए जाने पर नाराजगी प्रकट की और इको ग्रीन कंपनी के अधिकारियों को अपने कार्यप्रणाली में सुधार और खत्तों से कूड़ा उठाने के सख्त निर्देश दिए। उन्होंने इको ग्रीन कंपनी के अधिकारियों को 100 प्रतिशत डोर-टू-डोर सफाई व्यवस्था को लागू करने को भी कहा।


Related posts

FMS ने 12वीं के रिजल्ट में मारी शानदार बाजी

Metro Plus

इनरव्हील क्लब ने लोगों को ठंडा और साफ पानी पिलाने के लिए लगाया नया वॉटर कूलर।

Metro Plus

Kundan Green Valley के बच्चों ने तलवारबाजी में परचम लहराया

Metro Plus