Metro Plus News
फरीदाबादरोटरीहरियाणा

मिशन जागृति ने जरूतमंद लोगों को कपड़े व रसोई का सामान वितरित कर मनाई दीपावली

Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट
Faridabad News, 28 अक्टूबर:
रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद ट्यूलिप और मिशन जागृति के द्वारा दीपावली के शुभ अवसर पर सुबह से ही फरीदाबाद के अलग-अलग स्लम बस्तियों में जाकर लोगों को उनकी जरूरत के मुताबिक कपड़े कंबल चद्दर रसोई का सामान खाने का सामान आदि वितरित किया गया। मिशन जागृति के संस्थापक प्रवेश मलिक ने बताया कि मिशन जागृति हर साल इसी तरीके से दीपावली की शुरूआत करती है और जरूरतमंद लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाने का प्रयास करती है। बच्चों को कपड़ों के अतिरिक्त मिठाई और फल भी वितरित किए गए रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद ट्यूलिप की सदस्य एकता रमन ने बताया कि यह फरीदाबाद का पहला रोटरी क्लब है जिसमें सिर्फ महिलाएं हैं। उन्होंने बताया कि नेकी की गाड़ी के कार्यक्रम के तहत यह सामान एकत्रित किया गया एवं मिशन जागृति के सामाजिक कामों को ध्यान में रखते हुए उनके स्वयं सेवकों को यह जिम्मेदारी दी गई। जिसमें मिशन जागृति की तरह से सफल रही।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए संस्था के जिला उपाध्यक्ष राजेश भूटिया, विकास कश्यप, दिनेश सिंह, विकास कुमार, गुरनाम सिंह, महेश आर्य, विपिन शर्मा, रितेश अरोड़ा, दीपक त्यागी, प्रमोद कुमार का विशेष योगदान रहा। संस्था के प्रवक्ता प्रिया मलिक ने बताया कि मिशन जागृति के द्वारा विभिन्न स्थानों पर चलाए जा रहे स्कूलों में भी इसी तरीके के कार्यक्रम किए जाते रहे हैं।


Related posts

Chief Minister Mr. Manohar Lal with Punjab Deputy Chief Minister Mr. Sukhbir Singh Badal

Metro Plus

अग्रवाल समिति भगवान दास गोयल के लिए एक जनवरी को करेगी सम्मान समारोह का आयोजन

Metro Plus

संसद में हंगामे पर बोले पीएम मोदी- मनतंत्र से देश नहीं चल सकता

Metro Plus