Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

Jiva Ayurved द्वारा 2 लाख से अधिक बच्चों को नि:शुल्क स्वर्णप्राशन ड्रॉप्स पिलाए गए

Metro Plus से Jaspreet Kaur की रिपोर्ट
Faridabad News, 31 अक्टूबर:
1 महीने से 16 वर्ष की आयु के 2 लाख से अधिक बच्चों को 21 अक्टूबर को आयोजित नि:शुल्क स्वर्णप्राशन शिविर के दौरान भारत भर में स्वर्णप्राशन ड्रॉप्स दिए गए। इस ड्राप को पिलाने की पहल जीवा आयुर्वेद के फाउंडर डॉयरेक्टर, डॉ० प्रताप चौहान ने की जहां उन्होंने फरीदाबाद में स्थित 2 क्लीनिकों में बच्चों को अपने हाथों से ड्रॉप्स पिलाएं। स्वर्णप्राशन 16 वैदिक संस्कारों में से एक है, और इसमें बच्चे को स्वर्ण भस्म, शहद, घी और लाभकारी जड़ी-बूटियों का मिश्रण दिया जाता है जो बच्चे की बुद्धि, स्मरण शक्ति, इम्यूनिटी, शक्ति और संपूर्ण स्वास्थ्य को अच्छा रखने में मदद करता है।
इस मौके पर डॉ० प्रताप चौहान ने व्यक्तिगत रूप से सभी माता-पिता से अपने बच्चों को अगले मुफ्त शिविर में लाने जो 18 नवंबर को होने जा रहा है। उन्होंने कहा कि सभी माता-पिता शिविर में अपने बच्चों को लेकर आए व स्वस्थ और खुशहाल जीवन की नींव रखने का आग्रह किया है।
इस मौके पर डॉ० प्रताप चौहान ने बताया कि स्वर्णप्राशन सुबह 9 बजे से शाम 8 बजे तक सभी जीवा क्लीनिक में उपलब्ध रहेगा। जल्दबाजी और भीड़ से बचने के लिए माता-पिता अपने निकटतम जीवा क्लीनिक के बारे में जानने के लिए 08527934449 पर कॉल कर सकते हैं।


Related posts

जरूरतमंदों की मदद और भूखे को भोजन उपलब्ध कराने में मिलता है सुकून: विकास फागना

Metro Plus

सांसे मुहीम पर्यावरण के क्षेत्र में कर रही है सराहनीय कार्य: जितेंद्र यादव

Metro Plus

विधायक राजेश नागर ने मौके पर सुनी मांगें जनता दिखी खुश

Metro Plus