Metro Plus News
एजुकेशनफरीदाबादहरियाणा

FMS में हेलोवीन डे का आयोजन किया गया

Metro Plus से Jaspreet Kaur की रिपोर्ट
Faridabad News, 31 अक्टूबर:
सैक्टर-31 स्थित फरीदाबाद मॉडल स्कूल किडिज विंग में हेलोवीन डे बड़े हर्षोल्लास से मनाया गया। इस अवसर पर किडिज़ वर्ग के सभी नन्हे-मुन्ने भूत, जादूगर की पौषाकों में उपस्थित थे।
क्रार्यक्रम का शुभारंभ कार्टून चलचित्रों के द्वारा किया गया। जिसमें हैलोविन डे के महत्व को दर्शाया गया। कुछ खूबसूरत कला जैसे इयर बड से कंकाल और पेपर पर चुड़ैलें चिपकाने की गतिविधि ने दिन को और भी मजेदार बनाया। छात्रों ने भी कागज के लालटेन बनाए तथा ट्रिक और ट्रिट का आनंद लिया। बच्चों द्वारा बहुत ही सुंदर लघु नाटिका प्रस्तुत की गई। जिसमें यह संदेश दिया गया कि किसी भी डरावनी चीज को देखकर डरना नहीं चाहिए।



Related posts

जिला उपायुक्त कम निगमायुक्त यशपाल यादव का तबादला या ट्रैनिंग की छुट्टी?

Metro Plus

रात्रि के समय डीजे बजाने वालों के खिलाफ क्यों की जाएगी कानूनी कार्यवाही? देखें!

Metro Plus

विपुल गोयल ने की बजट की सराहना, बजट से खुलेंगे विकास के रास्ते

Metro Plus