Metro Plus News
एजुकेशनफरीदाबादहरियाणा

Fogaat School में पुलिस प्रशासन ने कराई चित्रकला प्रतियोगिता

Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट
Faridabad News, 6 नवम्बर:
पुलिस कमिश्रनरेट फरीदाबाद के अंर्तगत सैक्टर-58 स्थित पुलिस थाने के सौजन्य से फौगाट पब्लिक सी.सै. स्कूल में चित्रकला व पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया। इन प्रतियोगिताओं में कक्षा पांच की 40 छात्राओं के मध्य बेटी-बचाओ, बेटी-पढ़ाओ तथा स्लोगन-बेटियां तो हैं ईश्वर का उपहार मत छीनों इनके जीने का अधिकार और भु्रण हत्या आदि विषयों पर चित्रकला और पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
फौगाट पब्लिक सी.सै. स्कूल में में हुई ड्रॉईंग प्रतियोगिता में सभी छात्राओं ने उम्दा प्रदर्शन किया। इन प्रतियोगितओं के तहत हीना ने प्रथम, प्राची ने द्वितीय तथा राधिका ने तीसरा स्थान हासिल किया।
विजेता प्रतिभागियों को थाना प्रभारी पुलिस इंस्पेक्टर विनोद कुमार यादव ने इनाम देकर हौंसलावर्धन करते हुए कहा कि प्रतियोगिता से प्रतिस्पर्धा उत्पन्न होती है। ऐसे आयोजनों के लिए फौगाट संस्थान हमेशा तत्पर रहता है जोकि काबिले प्रशंसा है।
इस मौके पर बतौर प्रतियोगिता निर्णायक देवेंद्र कुमार वरिष्ठ कला अध्यापक रा.व.मा.वि.बल्लबगढ़ फौगाट स्कूल निदेशक सतीश फौगाट, प्रधानाचार्या निकेता सिंह, उप-प्रधानाचार्या ऋतु चौधरी, एसआई सुरेंद्र यादव, एएसआई बिजेन्द्र, हवलदार गिर्राज, हवलदार सुभाष आदि उपस्थित थे।


Related posts

सुमित गौड़ ने लेबर चौक और बल्लभगढ़ में मास्क, साबुन व सेनिटाईजर बांटे

Metro Plus

भारत ने फिसू विश्व विश्वविद्यालय चैंपियनशिप शूटिंग 2024 में विजय प्राप्त की, जिसकी मेजबानी मानव रचना और AIU ने की।

Metro Plus

देखें कैसे SDM पंकज सेतिया ने किया महिलाओं का उत्साहवर्धन।

Metro Plus