Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिहरियाणा

..जब कृष्णपाल गुर्जर ने राजनीति को बताया एक खेल!

Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट
Faridabad News, 8 नवम्बर:
केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि खेल अनुशासन की बुनियाद और सीख लेने की सीढ़ी है। जीतने वाले खिलाड़ी से हारने वाला खिलाड़ी सीख लेकर भविष्य में जीत के लिए प्रेरणा लेता है। केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने स्थानीय सैक्टर-12 में खेल महाकुंभ के राज्यस्तरीय एथलेटिक प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर उपस्थित खिलाडिय़ों और खेल प्रेमियों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने प्रदेश के सभी जिलों से आए एथलेटिक पुरूष व महिला खिलाडिय़ों से मार्च पास्ट की स्लामी ली और ध्वजारोहण कर खेलों के विधिवत शुभारंभ की घोषणा भी की।
इस मौके पर उन्होंने अपने सम्बोधन में खिलाडिय़ों, खेल प्रशिक्षकों तथा प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों को बधाई और शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का विकास होता है। देश में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने फिट इंडिया मूवमेंट की शुरूआत लोगों को स्वस्थ रखने के लिए की है। मनुष्य को लम्बी आयु और स्वस्थ शरीर के लिए दिनचर्या में खेलना जरूरी है। उन्होंने कहा कि राजनीति भी एक खेल है। इसके भी अन्य खेलों की तरह नियम और अनुशासन है। खिलाड़ी को हमेशा अनुशासन में रहकर खेलना चाहिए। खेल में जीतने वाले खिलाड़ी से हारने वाले खिलाड़ी को प्रेरणा मिलती है। इसलिए खिलाड़ी आपस में एक दूसरे के लिए प्रेरणा के स्रोत होते हैं ।
केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि प्रदेश में मुख्यमंत्री मनोहर लाल की सरकार की खेल नीति की बदौलत से ही हरियाणा के खिलाडियों ने खेलों में विश्व में अलग पहचान बनाई है। ओलंपिक, पैरा ओलम्पिक, एशियाई खेलों में मेडल जीतने वाले हरियाणा के खिलाडिय़ों को सरकार द्वारा करोड़ो रूपये की प्रोत्साहन राशि देकर सम्मानित किया जाता है। इसके अलावा सरकारी नौकरियों में भी खिलाडिय़ों को अलग से कोटा देकर नौकरियां दी जा रही है ।
राज्यस्तरीय खेल महाकुंभ के नोडल अधिकारी कम एसडीएम फरीदाबाद अमित कुमार ने मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर का स्वागत किया। उन्होंने राज्यस्तरीय खेल महाकुंभ एथलेटिक प्रतियोगिता की विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रदेश के सभी जिलों से लगभग एक हजार पुरूष व महिला खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। प्रशासन व पुलिस द्वारा किए गए व्यापक प्रबंधन और व्यवस्था बारे भी जानकारियां दी।
इस मौके पर खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग के उप-निदेशक गंगादत्त तथा जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी विनोद बाला ने भी मुख्य अतिथि का धन्यवाद किया।
इस अवसर पर वजीर सिंह नागर, संदीप सिंह सहित प्रदेशभर के एथलेटिक खेल प्रशिक्षक, खिलाड़ी और खेल प्रेमी उपस्थित थे ।


Related posts

Homerton Grammar school की टीम ने जिला लेवल कबड्डी टूर्नामेंट में जीता स्वर्ण पदक

Metro Plus

गांव के लोगों की समस्या को जल्द से जल्द करूंगा दूर: राजेश नागर

Metro Plus

Social Media पर गलत खबर डाली तो होगी FIR दर्ज!

Metro Plus