Metro Plus News
एजुकेशनफरीदाबादहरियाणा

FMS के kids world द्वारा सिंह सभा गुरूद्वारा का दर्शन किया गया

Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट
Faridabad News, 12 नवम्बर:
सैक्टर-31 स्थित फरीदाबाद मॉडल स्कूल के किडिज वल्र्ड के बच्चों को गुरूनानक देव जी के जन्मदिन पर बच्चों को गुरूद्वारे के दर्शन कराए गए।
इस मौके पर स्कूल के डॉयरेक्टर उमंग मलिक ने बताया कि हमारा विद्यालय एफएमएस अपने छात्रों में अच्छे नैतिक मूल्यों के विकास की ओर अग्रसर है। जब नन्हे-मुन्ने बच्चे गुरूद्वारा देखने गए तो छात्रों को गुरू नानक जी के जीवन के विषय में बताया तथा यह भी बताया कि हम उनकी शिक्षाओं को अपने जीवन में रखकर किस तरह अपना मार्गदर्शन कर सकते है। इस तरह के भ्रमण छात्रों के जीवन में सच्चाई, दया और ईमानदारी को जीवन में अपनाने को प्रेरित करते हैं। इस भ्रमण से छात्रों को अनेक जानकारी प्राप्त हुई तथा उन्हें अच्छा इंसान बनने और भेदभाव से मुक्त समाज की स्थापना करने की प्रेरणा मिली।
इस मौके पर उमंग मलिक ने बताया कि गुरू नानक देव जी की जयंती को प्रकाश पर्व के रूप में भी मनाया जाता है। इस अवसर पर स्कूल में विशेष सभा आयोजित की गई जहां छात्रों ने शब्द और कीर्तन व गुरूवाणी गाई। बच्चें पारंपरिक पंजाबी पोशाक में युवा सरदार और सरदारनी के रूप में शानदार लग रहे थे। सभा में विशेष भांगड़ा नृत्य भी प्रस्तुत किया।



Related posts

Modern Delhi Public School celebrated ‘The Joy of Giving’ to mark ‘Raksha Bandhan’

Metro Plus

मोदी ने किया 13.875 किलोमीटर लम्बी मैट्रो रेल लाइन का उद्घाटन

Metro Plus

सैनिकों की शहादत पर भी राजनीति करने से नहीं चुकी भाजपा सरकार: विजय प्रताप

Metro Plus