Metro Plus News
एजुकेशनफरीदाबादहरियाणा

KUNDAN GREEN VALLEY की छात्रा शिखा नरवाल ने एशियन चैम्पियनशिप में जीता गोल्ड, विदेश में लहराई विजय पताका।

Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट
Faridabad News,15 नवम्बर:
कुंदन ग्रीन वैली स्कूल की छात्रा शिखा नरवाल ने 14वीं एशियाई चैम्पियनशिप में पिस्टल शुटिंग गेम्स टीम स्पर्धा में गोल्ड एवं एकल में सिल्वर मेडल जीतकर देश का नाम रोशन किया है। यह प्रतियोगिता कतर देश के दोहा शहर में आयोजित कि गई थी। शिखा नरवाल कुंदन ग्रीन वैली स्कूल में कक्षा 9वीं की छात्रा है। गौरतलब रहे कि शिखा नरवाल इससे पहले भी राष्ट्रीय पदक जीत चुकीं है।
इस मौके पर स्कूल प्रशासन ने शिखा नरवाल का स्वागत करते हुए एक भव्य रैली का आयोजन किया जिसमें शिखा नरवाल का रोड़ शो बल्लबगढ़ मैन बाजार से लेकर कुंदन ग्रीन वैली स्कूल तक पहुंचा। यह रोड़ शौ इसलिए किया गया ताकि शिखा नरवाल की उपलब्धियों से प्रोत्साहित होकर और भी छात्र एवं छात्रा देश का नाम रोशन कर सके और अपना उज्जवल भविष्य बना सके। शिखा की इस सफलता पर स्कूल में हर्ष एवं उल्लास का माहौल है। स्कूल पहुंचने पर शिखा का भव्य तरीके से स्वागत हुआ। ढोल एवं नगाड़ों की थाप पर सभी ने शिखा नरवाल की जीत का जश्न मनाया।
इस मौके पर स्कूल के चेयरमैन भारत भूषण शर्मा ने शिखा नरवाल के माता-पिता एवं उनके साथ आए सगे-संबंधियों को फूल-माला पहनाकर सभी को सम्मानित किया एवं मिठाई खिलाकर मुंह मीठा करवाया। शिखा को अपनी शुभकामनाएं देते हुए उनका उत्साह बढ़ाया और उनको बधाईयां दी। इस सफलता के पीछे उन्होंने शिखा की लगन एवं दृढ़ निश्चय और सभी की मेहनत को सराहा। उन्होंने बताया की शिखा हमारे विद्यालय का चमकता सितारा है।
उन्होंने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा की शिखा ने हमारे विद्यालय का हरियाणा राज्य का ही नहीं अपितु पुरे भारत देश का नाम रोशन किया है। उन्होंने कहा कि हमारे स्कूल की बेटियां भी खेल-कूद में आगे आ रहीं है जोकि एक अच्छे देश एवं समाज होने का संकेत है। इस सफलता के मुकाम के पीछे स्कूल ने भी अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है। स्कूल के समस्त बच्चे एवं स्टॉफ इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर की है।
इस मौके पर स्कूल की उप-निर्देशिका कमल अरोड़ा ने शिखा को बधाई देते हुए फूल-मालाओं और मिठाई खिला कर स्वागत किया। स्कूल के अन्य बच्चों में मिठाई वितरण की गई। उन्होंने कहा की हर बच्चे में छुपी हुई एक प्रतिभा होती है। आवश्यकता है उस प्रतिभा को उभारने की एवं उस पर कार्य करने की है। इस काम को कुंदन ग्रीन वैली स्कूल भली भांति निभा रहा है ।


Related posts

कोरोना पॉजिटिव के कितने मरीज अस्पताल में भर्ती? देखें!

Metro Plus

FMS स्कूल में गांधी जयंती व शास्त्री जयंती समारोह का आयोजन

Metro Plus

महिलाओं के सम्मान के लिए हिंदू महासभा में शामिल होंगी अबिंका शर्मा

Metro Plus