Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिहरियाणा

निगमायुक्त सोनल गोयल ने जवाहर कॉलोनी में सीवरेज ओवरफ्लो के चलते अधिकारियों की लगाई फटकार

Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट
Faridabad News,15 नवम्बर:
स्थानीय जवाहर कॉलोनी वार्ड नंबर-7 के सारन स्कूल रोड़ पर सीवरेज गंदे पानी के जलभराव की समस्या का निदान करने में लापरवाही बरतने पर फरीदाबाद नगर-निगम की आयुक्त सोनल गोयल ने एक बड़ी कार्यवाही करते हुए निगम के सहायक अभियंता करतार दलाल को तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया और आउटसोर्स एजेन्सी के माध्यम से कार्यरत कनिष्ठ अभियंता आशीष शर्मा और सहायक सफाई निरीक्षक सुशील कुमार की सेवाओं को समाप्त कर दिया है। इसके इलावा स्वास्थ्य अधिकारी डॉ० उद्यभान शर्मा तथा कार्यकारी अभियंता संजीव कुमार को डयूटी में लापरवाही बरतने पर कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है।
पिछले कई दिनों से इस इलाके के नागरिकों और एनआईटी-86 के विधायक नीरज शर्मा और मीडिया में निरंतर प्रकाशित हो रही खबरों के मध्यनजर निगमायुक्त सोनल गोयल ने सारन स्कूल रोड़ जवाहर कॉलोनी का दौरा किया तो मौके पर गंदे पानी का जलभराव और सीवरेज ओवरफ्लो की स्थिति को देखकर मौके पर उपस्थित अधीक्षण अभियंता बीरेन्द्र करदम, स्वास्थ्य अधिकारी डॉ० उद्यभान शर्मा, कार्यकारी अभियंता दीपक किंगर व संजीव कुमार, सहायक अभियंता करतार दलाल को जमकर खरी-खोटी सुनाई और इन अधिकारियों को भरे हुए गंदे पानी की निकासी और नालियों के ऊपर पड़ी हुई स्लैबों को तुड़वाकर नालियों को साफ करने डिस्पोजल पर खराब पड़ी हुई मोटरों को ठीक करवाने, वार्ड-2 में गौच्छी ड्रेन पर बने हुए डिस्पोजल को साफ करने के आदेश भी दिए। निगमायुक्त ने यह भी कड़ी चेतावनी दी कि निगम अधिकारियों व कर्मचारियों की कामचोरी व लापरवाही को वह अब कतई बर्दाश्त नहीं करेगी और यदि ऐसे अधिकारियों व कर्मचारियों ने अपनी कार्यशैली को नहीं सुधारा तो इन्हें निश्चित तौर से कड़ी अनुशासनिक कार्यवाही का सामना करना पड़ेगा।
इस मौके पर जगह-जगह कूड़़े के ढेर पाए जाने पर निगमायुक्त ने गहरी नाराजगी प्रकट करते हुए स्वास्थ्य अधिकारी को इन कूड़े के ढेरों को इकोग्रीन कंपनी के माध्यम से 24 घंटे के अंदर उठवाने के आदेश दिए।


Related posts

कोविड-19 के कारण मरने वाले प्रत्येक मृतक के परिजनों को मिलेगी 50,000 की अनुग्रह सहायता! जानें कैसे?

Metro Plus

खास मकसद के लिए होती है महापुरुषों की शहादत: लखन सिंगला

Metro Plus

Dynasty International School में नन्हे-मुन्हों ने मनाया बसंत का त्यौहार

Metro Plus