Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिहरियाणा

निगमायुक्त सोनल गोयल ने किया शहर का दौरा

Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट
Faridabad News,18 नवम्बर:
शहर की सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए कृतसंकल्प फरीदाबाद नगर-निगम की आयुक्त सोनल गोयल ने आज फिर अनेकों क्षेत्रों का दौरा किया। इस दौरान काम में लापरवाही पाए जाने पर निगमायुक्त ने निगम अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाते हुए निगम के कार्यकारी अभियंता दीपक किंगर, सहायक अभियंता पदम भूषण व जीतराम को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। कूड़े का सही ढंग से उठान न होने के कारण नाराजगी प्रकट करते हुए उन्होंने ईको ग्रीन के अधिकारियों को अपने कामकाज में सुधार करने के निर्देश दिए और कूड़े के लिए पक्के प्लेटफार्म की व्यवस्था करने को कहा। अनखीर गांव के साथ लगते ग्रीन बेल्ट में ग्रामीणों द्वारा थापे गए उपले व गंदगी को देखकर निगमायुक्त ने स्वास्थ्य अधिकारी डॉ० उद्यभान शर्मा व कार्यकारी अभियंता दीपक किंगर को संबंधित व्यक्तियों के चालान काटने के आदेश दिए। अपने दौरे के दौरान उन्होंने खुले में पड़ी हुई भवन सामग्री के आरोप में बडख़ल गांव में एक व्यक्ति का चालान अपने सामने कटवाया और अनेकों जगहों पर कबाडिय़ों के द्वारा खुले में सामान रखने के आरोप में भी चालान कटवाए।
इस मौके पर सोनल गोयल ने सैनिक कॉलोनी रोड़ स्थित एसजीएम नगर ए ब्लाक के साथ लगते हुए क्षेत्र का दौरा किया और सड़क के साथ लगती हुई बर्म के सौंदर्यीकरण के आदेश अधीक्षण अभियंता व कार्यकारी अभियंता को दिए। पिछले दिनों संजय गांधी मैमोरियल नगर में जिस स्थान पर सड़क दुर्घटना के कारण एक व्यक्ति की मौत हुई थी। निगमायुक्त ने उस स्थान का भी निरीक्षण किया और संबंधित कार्यकारी अभियंता विजय ढाका को गंदे पानी की निकासी तुरंत करने के निर्देश दिए और ऐसा न किए जाने पर कड़ी कार्यवाही की चेतावनी दी। मुख्य अभियंता डीआर भास्कर, अधीक्षण अभियंता बीरेन्द्र करदम, स्वास्थ्य अधिकारी डॉ० उद्यभान शर्मा, कार्यकारी अभियंता दीपक किंगर, श्याम सिंह व विजय ढाका, सहायक अभियंता जीतराम निगमायुक्त के इस दौरे में उनके साथ थे।
फरीदाबाद में वायु प्रदूषण की रोकथाम के लिए निगम प्रशासन का अभियान निरंतर जारी है। कल 17 नवम्बर से आज सायं 4 बजे तक निर्माणाधीन भवनों और खुले में पड़ी हुई भवन सामग्री से संबंधित 221 निरीक्षण किए गए। जिसमें से दोषी पाए गए 37 व्यक्तियों से 5,65000 रूपये का जुर्माना लगाया गया। जिसमें से अकेले ओल्ड फरीदाबाद जोन में एक-एक लाख रूपये के 4 चालान कार्यकारी अभियंता ओमबीर सिंह के नेतृत्व में काटे गए। कूड़ा डालने से संबंधित 158 स्थानों का निरीक्षण किया गया जिनमें से 48 लोगों के चालान किए गए। 1 लोगों से कूड़ा जलाने के कारण 5000 रूपये का जुर्माना वसूल किया गया। इसके इलावा पिछले 24 घंटे में 25 पानी के टैंकरों से लगभग 100 कि.मी. मुख्य सड़कों व रास्तों पर पानी का छिड़काव किया गया। इन दौरान निगम की टीमों ने निर्माण कार्य रोकने, भवन सामग्री को ढ़क कर रखने, कूड़ा न जलाने और कूड़ा जलाने वालों व प्रदूषण फैलाने वालों की सूचना निगम प्रशासन को देने के लिए जगह-जगह जन साधारण को प्रेरित भी किया। जिसके परिणामस्वरूप निगम प्रशासन को प्रदूषण को नियंत्रित करने में काफी हद तक सफलता प्राप्त हुई है। निगमायुक्त ने बताया कि वायु प्रदूषण की रोकथाम के लिए नगर-निगम प्रशासन का अभियान निरंतर जारी रहेगा।


Related posts

पंजाबी एलायंस फरीदाबाद ने किया मंत्री मनीष ग्रोवर का स्वागत

Metro Plus

Haryana Chief Minister, Mr Manohar Lal welcoming Yogrishi Swami Ramdev on the first day

Metro Plus

‘Pollution Free’ Diwali celebrated at Saffron Public School

Metro Plus