Metro Plus News
Uncategorizedएजुकेशनफरीदाबाद

Delhi Scholars इंटरनेशनल के नौनिहालों ने लहराया परचम

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
ग्रेटर फरीदाबाद, 19 मई:
K.R. Manglam World स्कूल में आयोजित कॉसमॉस-2019 नामक प्रतियोगिता में दिल्ली स्कॉलर्स इंटरनैशनल स्कूल के नन्हे-मुन्ने छात्र-छात्राओं का दबदबा रहा। इस वार्षिक प्रतियोगिता के अन्तर्गत कई अन्त:प्रतियोगिताएं हुई जिनमें 12 विद्यालयों ने भाग लिया।
इस प्रतियोगिता में से विजक्रॉफ्ट में दिल्ली स्कॉलर्स इंटरनैशनल स्कूल की कक्षा नर्सरी की रिआना भाटिया ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। फ्लाइट ऑॅफ फैन्टसी में कक्षा प्रैप के आरव तेवतिया ने तृतीय स्थान तथा फैन्सी ड्रैस में दिल्ली स्कॉलर्स इंटरनैशनल स्कूल की कक्षा तीसरी की आराध्या कौशिक ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
इन बच्चों के कौशलों को देखकर अभिभावकों ने विद्यालय का आभार व्यक्त किया। इन बच्चों की उपलब्धि पर स्कूल के चेयरमैन टी.एस. दलाल ने बच्चों को शुभाशीष तथा अभिभावकों को बधाई दी।
विद्यालय प्रबंधक प्रयास दलाल तथा विद्यालय मुख्याध्यापिका श्रीमती रश्मि सिंह ने इसका श्रेय अध्यापक तथा बच्चों के परिश्रम को देते हुए कहा कि विद्यालय शिक्षा के साथ-साथ अन्य गतिविधियों में सदैव अग्रसर है।


Related posts

विश्व पर्यटन दिवस के उपलक्ष्य में पर्यटन परिसरों में पर्यटकों को विशेष छूट जाएगी: सुमिता मिश्रा

Metro Plus

सावधान! कोरोना और ओमीक्रोन के केसों में लगातार बढ़ोतरी, कोरोना वायरस के 22 मामले पॉजिटिव आए।

Metro Plus

हरियाणा में 19 से 21 दिसम्बर तक मनाया मनाया जाएगा गीता जयंती समारोह

Metro Plus