Metro Plus News
एजुकेशनफरीदाबादहरियाणा

Dronacharya स्कूल में बच्चों ने हैलोवीन पार्टी का इंजॉय लिया

बच्चों द्वारा भूतीया कपड़े व मास्क पहनकर अंदर के डर को भगाने का किया प्रयास
Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट
Faridabad News, 22 नवम्बर:
सैक्टर-23 स्थित द्रोणाचार्य पब्लिक स्कूल में हैलोवीन पार्टी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बच्चों ने भूतीया कपड़े व विभिन्न प्रकार के डरावने मास्क पहनकर हैलोवीन पार्टी में भागीदारी की। उन्होंने इस आयोजन के द्वारा अपने अंदर के डर को दूर भगाने का प्रयास किया।
इस मौके पर स्कूल के प्रबंध निदेशक नवीन चौधरी ने बताया कि हैलोवीन पार्टी पश्चिमी देशों में मनाई जाती है। जिसके जरिए वहां के लोग मौसम में बदलाव का स्वागत करते हैं। इस प्रक्रिया को हमारे देश में भी अनेक अवसरों पर मनाया जाता है। लेकिन हमारे स्कूल में हैलोवीन पार्टी करने का कारण बच्चों के अंदर के डर को निकालना रहा है। हमारा मानना है कि बच्चे अजीबो गरीब कपड़े अथवा चेहरे देखकर अनेक बार डर जाते हैं और उसका फायदा कई बार गलत लोग उठा लेते हैं। हमारी कोशिश है कि बच्चे शैक्षणिक के साथ-साथ सामाजिक, मानसिक स्तर पर भी मजबूत बनें। इसीलिए विभिन्न प्रकार के डरावने मास्क व वेश भूषा के साथ उनकी पार्टी रखी गई। निश्चित तौर पर इससे बच्चों ने खूब मनोरंजन भी किया।
इस अवसर पर चेयरपर्सन हर्ष चौधरी ने बताया कि हम अपने यहां बच्चों के सर्वांगीण विकास पर ध्यान देते हैं। हैलोवीन भी बच्चों के विकास का एक हिस्सा है। उन्होंने बताया कि हैलोवीन से हमने बच्चों को यह संदेश देने का भी प्रयास किया कि देखो गंदा व्यक्ति कैसा दिखता है। बुरे आदमी की आत्मा कैसी गंदी दिखती है। लेकिन ऐसे लोगों से हमें डरना नहीं है और खुद भी बुराई से दूर रहना है। हर्ष चौधरी ने बताया कि उनके यहां बच्चों के एडमिशन को लेकर हर वर्ष अभिभावकों में ललक देखी जाती है लेकिन हम अपनी क्षमता के हिसाब से ही प्रवेश ले पाते हैं। परन्तु हमारे यहां बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए संसाधन विकास पर निरंतर ध्यान दिया जाता है। इस बार हमने अपने स्कूल के प्री-प्राइमरी विंग को पूरी तरह से एयरकंडीशंड कर दिया है। जिससे बच्चे हर मौसम में मन लगाकर सीख सकें, आगे बढ़ सकें। हमने इसे बच्चों के अनुरूप ही टोडलर्स स्टूडियों का नाम दिया है। जिसका अर्थ है कि वह यहां अपने हुनर को और ऊंचे पंख दे सकें।


Related posts

CPS सीमा त्रिखा जिला लोक सम्पर्क एवं शिकायत निवारण समिति झज्जर की अध्यक्ष

Metro Plus

भारत विकास परिषद् संस्कार शाखा ने लिया मोक्ष धाम के कायाकल्प का संकल्प

Metro Plus

कोरोना को मात देने के लिए सावधानी जरूरी: जितेंद्र यादव

Metro Plus