मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 02 दिसम्बर: जी.बी.एन. स्कूल सैक्टर-21 में आयोजित अंर्तविद्यालय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में दिल्ली स्कॉलर्स इंटरनेशनल स्कूल की छात्राओं ने एक स्वर्ण, चार रजत और पांच कांस्य पदकों पर कब्जा किया। प्रतियोगिता में छात्राओं की स्फूर्ति आकर्षक थी जिसने सबका मन मोह लिया।
छात्राओं की इस उपलब्धि पर विद्यालय के चेयरमैन टी.एस. दलाल ने छात्राओं को शुभाशीष देते हुए उनके अभिभावकों को बधाई दी। विद्यालय प्रबंधक प्रयास दलाल एवं मुख्याध्यापिका श्रीमती रश्मि सिंह ने बताया कि विद्यालय के छात्र-छात्राऐ पढ़ाई के साथ-साथ खेलों एवं अन्य सहगामी क्रियाओं में भी सदैव अग्रसर हैं।