Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिहरियाणा

उपायुक्त अतुल कुमार ने बीके अस्पताल का किया दौरा

Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट
Faridabad News, 3 दिसम्बर:
उपायुक्त अतुल कुमार ने स्थानीय नागरिक अस्पताल बीके का लगभग डेढ़ घण्टे तक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने जिला चिकित्सा अधिकारी तथा सीनियर मेडिकल आफिसर को दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने बच्चों के वार्ड में इलाज करवा रहे एक बच्चे के माता-पिता के साथ दुव्र्यवहार करने पर कॉन्ट्रैक्ट पर कार्यरत नर्स को तुरंत प्रभाव से टर्मिनेट करने के निर्देश जिला चिकित्सा अधिकारी को दिए।
इस मौके पर उपायुक्त अतुल कुमार सीधे इमरजेन्सी वार्ड में पहुंचे और वहां पर उपचार करवा रहे लोगों से सुविधाओं और स्टॉफ के बर्ताव के बारे में पूछा। इमरजेन्सी वार्ड में एक बैड पर दो लोगों का उपचार करवाते पाए जाने पर उपायुक्त ने उपस्थित चिकित्सा अधिकारियों को तुरंत एक और बैड लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने वहां पर ड्रिप लगाने के लिए प्रत्येक बैड के साथ एक स्टैंड लगाने और महिलाओं तथा पुरूषों के लिए अलग-अलग वार्ड बनाने के निर्देश दिए। उपायुक्त के निर्देशों पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने तुरंत कार्रवाई करके व्यवस्था में सुधार किया।
इस मौके पर उपायुक्त ने नागरिक अस्पताल में डॉक्टर ड्यूटी रूम, ओपीडी, आयुष्मान भारत योजना के पूछताछ केंद्र, एक्स रे रूम, टायलेट, बाथरूम, अस्पताल परिसर की साफ-सफाई, शीशू वार्ड, मातृत्व वार्ड के प्रतीक्षालय, एसएनसीयू, किडनी यूनिट, डायलिसिस सैन्टर, ब्लड बैंक सहित पूरे नागरिक अस्पताल परिसर का अवलोकन किया गया ।
निरीक्षण के दौरान उपायुक्त अतुल कुमार ने शीशु वार्ड में एक उपचाराधीन बच्चे के माता-पिता के साथ दुव्र्यवहार करने पर कॉन्ट्रैक्ट पर कार्यरत नर्स को तुरंत प्रभाव से टर्मिनेट करने के निर्देश दिए और सफाई ठेकेदार को सफाई व्यवस्था सुधारने के लिए दो दिन का समय देते हुए एक सफाई कर्मी को हटाने के निर्देश दिए। बिजली व पानी की सप्लाई में और सुधार करने के निर्देश दिए। इसके अलावा उपायुक्त ने इलाज करवाने आए लोगों का हाल चाल जाना। उपायुक्त ने उपस्थित चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे सरकार द्वारा दी जा रही दवाईयां नि:शुल्क ही दे लोंगो को बाहर से कोई भी दवा खरीदने के लिए ना कहे।
इस दौरान पीएमओ डॉ० सविता यादव, डॉ० रमेश चन्द्र, डॉ० राजेश श्योकन्द, डॉ०रचना, डॉ० विजय सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे ।


Related posts

भारत विकास परिषद संस्कार शाखा ने की फल वितरण सेवा

Metro Plus

पुलिस कमिश्नर राकेश कुमार आर्य ने संभाला CP का कार्यभार। क्या होंगी प्राथमिकताएं?

Metro Plus

गर्मियों के मुकाबले सर्दी में ब्रेन स्ट्रोक का खतरा होता है ज्यादा

Metro Plus