Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिहरियाणा

उपायुक्त ने किया बीके अस्पताल का दौरा, बोले पहले से कुछ सुधार

Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट
Faridabad News, 5 दिसम्बर:
उपायुक्त अतुल कुमार ने स्थानीय नागरिक अस्पताल बीके परिसर का निरीक्षण किया। पहले की तुलना में उपायुक्त के पिछले दौरे के बाद नागरिक अस्पताल में सफाई व्यवस्था अच्छी पाई गई। जिस पर उपायुक्त ने अस्पताल प्रशासन को इसी प्रकार की सफाई व्यवस्था आगे भविष्य में भी रखने के निर्देश दिए हैं।
निरीक्षण के लिए उपायुक्त इमरजेन्सी वार्ड में पहुंचे और उन्होंने वहां पर स्वास्थ्य उपाचार करवा रहे लोगों से उनका हाल चाल पूछा। उन्होंने नागरिक अस्पताल में डॉक्टर ड्यूटी रूम, एक्स रे रूम, टायलेट, बाथरूम, अस्पताल परिसर की साफ-सफाई, एसएनसीयू सहित नागरिक अस्पताल का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान उपायुक्त अतुल कुमार ने पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए कहा कि मंगलवार को निरीक्षण के दौरान जो दिशा-निर्देश चिकित्सा अधिकारियों को दिए गए थे। उन्होंने उन पर सन्तोष जनक कार्रवाई अमल में ला कर कमियों को दूर कर दिया है । उपायुक्त ने बताया कि एक्स-रे व अल्ट्रासाउंड के लिए दूसरी मशीनों के मंगवाने बारे सरकार को पत्र लिखा जाएगा।
इस मौके पर उपायुक्त अतुल कुमार ने बताया कि बल्लभगढ़ सरकारी अस्पताल में नए शीशु वार्ड, एसएनसीयू खुलवाने बारे भी कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने कहा कि नागरिक अस्पताल पर शहर की ज्यादा आबादी का दबाव है फिर भी यहां नियुक्त चिकित्सा अधिकारियों के सहयोग से आम जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने के प्रयास किए जाएंगे।
इस दौरान पीएमओ डॉ० सविता यादव, डॉ० रमेश चन्द्र, डॉ० राजेश श्योकन्द, डॉ० रचना, डॉ० विजय सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे ।


Related posts

अम्बिका शर्मा ने देव मानव सेवा ट्रस्ट की तरफ से गरीब व अंधे बच्चों को गर्म कपड़े बांटे

Metro Plus

Crime ब्रांच ने चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले दो अपराधियों को हथियार सहित दबोचा।

Metro Plus

शहर को कचरामुक्त करने के मकसद से मस्ताना चौक पर लगाए गए डस्टबिन।

Metro Plus