Metro Plus News
एजुकेशनफरीदाबादराजनीतिहरियाणा

Kundan Green स्कूल में शहर की एकमात्र Shooting Range का उद्वघाटन किया मूलचंद शर्मा ने।

Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट
बल्लभगढ़, 7 दिसम्बर:
कुंदन ग्रीन वैली स्कूल में खुली शहर की एकमात्र शूटिंग रेंज का उद्वघाटन परिवहन मंत्री मूलचन्द शर्मा एवं बल्लबगढ़ के एसडीएम त्रिलोक चंद तंवर ने किया। इस अवसर पर मनीष नरवाल एवं उनके माता-पिता भी विशेष तौर पर मौजूद थे।
ध्यान रहे कि मनीष नरवाल इसी कुन्दन ग्रीन वैली स्कूल का छात्र है। इन्होंने एशियन चैम्पियनशिप थाईलैंड तथा एशियन चैम्पियनिशिप दुबई में स्वर्ण पदक जीतकर अपने देश-प्रदेश एवं विद्यालय का नाम रोशन किया है। इसके अलावा शिखा नरवाल ने भी कतर दोहा में आयोजित एशियाई चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतकर अपने भाई के सामान ही अपने विद्यालय, राज्य एवं देश का नाम रोशन किया।
इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन भारत भूषण शर्मा द्वारा मनीष नरवाल के माता-पिता को 11-11 हजार रूपये का चेक देकर सम्मानित किया गया। मनीष नरवाल स्कूल में शूटिंग रेंज के कोच भी बनाए गए हैं। विद्यालय की ही छात्रा दिव्या गुप्ता जिसने गत वर्ष 2018-19 की 10वीं की बोर्ड परीक्षा में 97.6 प्रतिशत अंक प्राप्त किए थे, को मुख्यातिथि द्वारा ट्रॉफी देकर प्रोत्साहित किया गया।
इस मौके पर मुख्य अतिथि मूलचंद शर्मा के अतिरिक्त एसडीएम बल्लबगढ़ त्रिलोक चंद, चाईल्ड वेलफेयर कौंसिल के पूर्व अध्यक्ष एचएस मालिक, रोज वैली स्कूल की ममता भड़ाना, एचपीएससी के स्टेट के चेयरमैन एसएस गोसाईं, सुरेश चंद्र, शिक्षाविद्व ओपी परमार, राम नारायण भारद्वाज, दीपक यादव, वेदपाल धनकर, जितेन्द्र, देवदत्त भारद्धाज, संतसिंह हुडा एवं आईटी प्रमुख संदीप मोर सहित विभिन्न स्कूलों के संचालक और गणमान्य लोग मौजूद थे।
इस मौके पर कुन्दन ग्रीन वैली स्कूल में विद्यालय के संस्थापक स्व० शिवलाल शर्मा को नम आंखों से याद किया गया। विद्यालय के वर्तमान चेयरमैन भारत भूषण शर्मा ने उनकी स्मृति में स्कूल में फ्री डेन्टल चैकअप का आयोजन किया। इसमें स्थानीय नागरिकों एवं बच्चों ने दांतों से सम्बन्धित समस्याओं की नि:शुल्क सुविधा का लाभ उठाया।
इस अवसर पर उन्होंने श्रद्वेय बाबूजी स्व० शिवलाल शर्मा को याद करते हुए कहा कि बाबूजी सादगी एवं सज्जनता की मिशाल थे। जो उनसे मिलता था वह उन्हीं का होकर रह जाता था। इसके अलावा विद्यालय के चेयरमैन भारत भूषण शर्मा ने कहा कि बाबूजी उनके पिता ही नहीं बल्कि गुरू भी थे। उन्होंने एक पिता का कर्तव्य ही नहीं निभाया बल्कि एक गुरू के रूप में समय-समय पर मार्गदर्शन भी किया है।



Related posts

Private School प्री-एडमीशन के नाम पर कैसे कर रहे हैं अभिभावकों का उत्पीडऩ, जानिए!

Metro Plus

बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर कांग्रेसियों ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया

Metro Plus

पीएम नरेंद्र मोदी की पाकिस्तान यात्रा और भव्य स्वागत से बौखलाया हाफिज सईद, उगला जहर

Metro Plus