मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 7 दिसम्बर: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल बडख़ल की विधायक श्रीमती सीमा त्रिखा की सास श्रीमती सुशीला त्रिखा के निधन पर शोक जताने उनके घर पहुंचे। मुख्यमंत्री ने स्वर्गीय श्रीमती सुशीला त्रिखा के चित्र पर फूल चढ़ाकर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए और शोक संतप्त परिवार को ढांढस बंधाया। स्वर्गीय श्रीमती सुशीला त्रिखा की आयु लगभग 77 वर्ष थी और वे पिछले कुछ समय से बीमार चल रही थी। वे अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गई हैं।
मुख्यमंत्री के आने के समय विधायक श्रीमती सीमा त्रिखा के निवास पर उनके पति अश्विनी त्रिखा, देवर अतुल त्रिखा, जेठ दीपक त्रिखा, भाई मोहित मल्होत्रा, बहन प्रिया बब्बर के अलावा आनंदकांत भाटिया भी थे।
शोक व्यक्त करने वालों में केन्द्रीय राज्यमंत्री श्री कृष्णपाल गुर्जर, हरियाणा के कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा, विधायक नरेन्द्र गुप्ता, मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार अजय गौड, भाजपा प्रवक्ता राजीव जेटली, मेयर सुमन बाला, उपायुक्त अतुल कुमार, एमसीएफ कमिश्नर श्रीमती सोनल गोयल, ज्ञानचंद आहुजा, श्याम सुन्दर कपूर सहित कई समाजसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
इसके बाद दोपहर को एन.एच.-2 लखानी धर्मशाला में रस्म पगड़ी थी जिसमें केन्द्रीय राज्यमंत्री श्री कृष्णपाल गुर्जर, उद्योग जगत के भीष्म पितामह कहे जाने वाले के.सी.लखानी, एफआईए के प्रधान बीआर भाटिया, आरके चिलाना, सतीश परनामी आदि सहित शहर की विभिन्न सामाजिक व धार्मिंक संस्थाओं के प्रतिनिधि, उद्योगपति, राजनेता, आदि ने अपनी श्रद्वांजलि अर्पित की।