Metro Plus News
एजुकेशनफरीदाबादराजनीति

बल्लभगढ़ प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने विद्यासागर स्कूल में किया मूलचंद शर्मा और नरेन्द्र गुप्ता का भव्य स्वागत

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 10 दिसम्बर:
फरीदाबाद जिले के प्राईवेट स्कूलों की सबसे बड़ी और मजबूत संस्था बल्लभगढ़ प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन द्वारा शहर के नव-निवार्चित कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा और विधायक नरेन्द्र गुप्ता के सम्मान के लिए एक समारोह का आयोजन विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर-2 में किया गया। स्कूल में पहुंचने पर मंत्री प० मूलचंद शर्मा एवं विधायक नरेन्द्र गुप्ता का फूल-मालाओं के साथ भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से स्कूल के चेयरमैन धर्मपाल यादव, डॉयरेक्टर दीपक यादव, एसोसिएशन के अध्यक्ष चन्द्रसेन शर्मा ने दोनों अतिथियों को गुलदस्ते भेंट कर उनका अभिनंदन किया।
पं० मूलचंद शर्मा ने इस अवसर पर वहां मौजूद शिक्षाविद्वों को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल के चेयरमैन धर्मपाल यादव मेरे पुराने प्रिय मित्र और साथी हैं और उनका आना-जाना हमेशा से यहां रहा है। लेकिन मंत्री के रूप में विद्यासागर स्कूल की उनकी यह पहली विजिट है और इससे वे काफी खुश हैं। उन्होंने कहा कि विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल शिक्षा के प्रसार और विकास के लिए बेहतरीन कार्य कर रहा है जोकि उल्लेखनीय है। मूलचंद शर्मा ने कहा कि तेजी से तरक्की कर रहे स्कूल को उन्नति करते देख उन्हें काफी खुशी है। साथ ही उन्होंने क्षेत्र में शिक्षा स्तर की उन्नति के हरसंभव सहयोग करने की प्रतिबद्वता जाहिर की।
वहीं विधायक नरेन्द्र गुप्ता ने कहा कि उन्हें इस बात की खुशी है कि फरीदाबाद के स्कूल शिक्षा के प्रसार के साथ-साथ सामाजिक कार्यों में भी अपनी पूरी भागीदारी निभाते हैं, इसलिए अपने इस कार्यकाल में वे स्कूलों को हरसंभव सहयोग के लिए प्रयत्नशील रहेंगे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए स्कूल के चेयरमैन धर्मपाल यादव ने कहा कि उन्हें खुशी है कि उनके क्षेत्र से पं०मूलचंद शर्मा को हरियाणा सरकार में मंत्री पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है। उन्हें पूर्ण विश्वास है कि श्री शर्मा जोकि एक मेहनती, कर्मठ और प्रगतिशील व्यक्तित्व के धनी है वे निश्चय ही अपने इस कार्यकाल में न केवल शिक्षा बल्कि हर क्षेत्र में अपने प्रयासों से विकास को प्रोत्साहित करेंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि नरेन्द्र गुप्ता एक अनुभवी नेता रहे हैं जिससे निश्चित रूप से फरीदाबाद को काफी लाभ होगा।
इस अवसर पर मुख्य रूप से स्कूल के एकेडमिक डॉयरेक्टर सीएल गोयल, सतीश शर्मा, राजेश रावत, एस.एस. गुसाईं, नरेन्द्र परमार, सतीश फौगाट, डा० सुभाष श्योराण, रामरतन प्रधान, पप्पू यादव, लखन बेनीवाल व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के बाद मंत्री मूलचंद शर्मा एवं विधायक नरेन्द्र गुप्ता ने अन्य गणमान्य लोगों के साथ मिलकर स्कूल में बच्चों से मुलाकात कर उनसे बातचीत भी की।


Related posts

Advanced एजूकेशनल इंस्ट्रीट्यूटशन में आयोजित Sports & Cultural प्रोग्राम में छात्रों ने लिया बढ़-चढ़कर हिस्सा।

Metro Plus

रक्तदान एक महादान है : सीमा त्रिखा

Metro Plus

होटल गोल्डन गैलेक्सी द्वारा आयोजित तीज समारोह में महिलाओं ने मचाई धूम

Metro Plus