Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिहरियाणा

जाट समाज ने बिरादरीवाद से बाहर निकल मंत्री-विधायकों का सम्मान कर भाईचारे का संदेश दिया।

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 10 दिसम्बर:
समाज में भाईचारे का एक सकारात्मक संदेश देने के लिए जाट समाज ने बिरादरीवाद से बाहर निकलते हुए जिस प्रकार से फरीदाबाद के सभी विधायकों का सम्मान देने के लिए एक भव्य समारोह आयोजित किया, वह वास्तव में काबिलेतारीफ है। बावजूद इसके कि इनमें से कोई भी उनकी जाट बिरादरी का नहीं था। बकौल जाट समाज फरीदाबाद के प्रधान जेपीएस सांगवान (रिटायर्ड IAS) और महासचिव एस.एस. मलिक उनकी नजर में असली सामाजिक काम समाज को जोडऩा है ना कि तोडऩा, जिसके चलते उनकी संस्था ने यह कार्यक्रम आयोजित कर समाज को एकजुट हो भाईचारे को बढ़ाने का संदेश देने का प्रयास किया है।
गौरतलब रहे कि जाट समाज फरीदाबाद ने महासचिव एच.एस. मलिक के मंच संचालन में जाट भवन, सैक्टर-3 बल्लभगढ़ में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया था जिसमें आयोजकों ने हरियाणा सरकार में तीसरे नंबर के कद्दावर कैबिनेट मंत्री बने बल्लभगढ़ के विधायक मूलचंद शर्मा सहित MLA नरेन्द्र गुप्ता, बडख़ल से MLA सीमा त्रिखा, तिगांव से MLA राजेश नागर, मुख्यमंत्री के राजनैतिक सचिव अजय गौड़, NIT से विधायक नीरज शर्मा का जयपाल सिंह सागवान, एच.एस. मलिक, आर.एस. दहिया सबरजीत सिंह फौजदार, टी.एस. दलाल, हवा सिंह ढिल्लों, रमेश चौधरी, मुनेश निरवाल शिवराम तेवतिया, बलजीत नरवत, जितेंद्र चौधरी आदि ने माला पहनाकर वह बुके देकर स्वागत कर उन्हें बधाइयां दी।
सम्मान समारोह में जाट समाज के प्रधान व पूर्व IAS अधिकारी जयपाल सिंह सांगवान ने संस्था द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यो सहित सारी बातों को विस्तारपूर्वक बताते हुए सभी का परिचय कराया। साथ ही कहा कि चुनाव जीतने के बाद सभी विधायकों की अपने क्षेत्रों के प्रति जिम्मेदारी और बढ़ गई है। प्रदेश के ेमुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में विकास कार्य व तरक्की के नए आयाम स्थापित हो रहे हैं यह प्रशंसनीय कार्य है।
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि हरियाणा प्रदेश को एक बेहतर और स्वच्छ प्रदेश बनाने के लिए विशेष कदम उठाए जा रहे हैं। अनेक बड़ी-बड़ी योजनाएं और परियोजनाएं तैयार की गई है जिनके मुताबिक शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में बड़े स्तर पर कार्य चल रहे हैं। इन 5 सालों में प्रदेश में बहुत बड़े स्तर पर विकास कार्य किए जाएंगे।
मुख्यमंत्री के राजनीतिक सचिव अजय गौड़ ने अपने विचार व्यक्त करते हुए सरकार की अनेक महत्वपूर्ण बातों से सबको अवगत कराया और जनता को आने वाले समय में प्रदेश में नए बदलाव की बात कही।
वहीं विधायक नरेंद्र गुप्ता ने कहा कि देश में इंदौर सबसे साफ -सुथरी सिटी है और नंबर-1 की पोजीशन बनाए हुए हैं। हमें उसी तर्ज पर फरीदाबाद को इंदौर के बराबर लाना है जिसके लिए निरंतर प्रयास हो रहे हैं। सफाई व अन्य व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए विदेशी मशीनें भी मंगाई जा रही है। उन्होंने अनेक बातों से लोगों को अवगत कराया।
विधायक राजेश नागर, सीमा त्रिखा ने भी अपने अनुभवों को साझा करते हुए विकास व जनहित के कार्यों को बढ़ावा देने, शहर को क्राइम फ्री करने जैसे अनेक मुद्दों को व्यवस्थित करने की बात कही। विकास को प्राथमिकता देते हुए जन-समस्याओं के समाधान को प्रथम बताया।
पूर्व मंत्री शिवचरण लाल शर्मा के पुत्र व एनआईटी से विधायक नीरज शर्मा ने कहा कि वह तो बचपन से ही समाजसेवा में जुड़े हुए हैं। उनके परिवार में हमेशा समाज को अपने क्षेत्र को परिवार की तरह माना है और जनता ने उन्हें मका दिया ह। वह पूरी तरह से व्यवस्था कर लोगों की भावनाओं पर खरे उतरेंगें।
सम्मान समारोह में जाट समाज फरीदाबाद की पूरी टीम ने सभी अतिथियों का शाल ओढ़ाकर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया और हर प्रकार से उनके साथ रहने की बात कही। सम्मान समारोह में क्षेत्र के सैकड़ों लोगों ने बड़ी संख्या में हिस्सा लिया।


Related posts

सिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर धूमधाम से मनाएगा दशहरा का पर्व: राजेश भाटिया

Metro Plus

पुलिस करेगी अब रेप, पोक्सो और छेड़छाड़ के आरोपियों की कुंडली तैयार!

Metro Plus

10 वर्षं से पुराने आधार कार्ड को अपडेट करना क्यों अनिवार्य? देखें!

Metro Plus