नवीन गुप्ता
फरीदाबाद, 20 अक्तूबर: फरीदाबाद शहर को देश के शुरूआती एवं भावी टॉप-20 स्मार्ट शहरों में शामिल करवाने की दौड़ के लिए फरीदाबाद नगर निगम तथा जिला प्रशासन के संयुक्त प्रयासों से किए जा रहे भिन्न-भिन्न प्रकार के कार्यक्रमों तथा बैठकों की कड़ी में आज अतिरिक्त उपायुक्त डॉ. आदित्य दहिया तथा नगर निगम के अधीक्षण अभियंता डी.आर. भास्कर ने जिला के प्रमुख शिक्षण संस्थानों के आईटी विशेषज्ञों की बैठक लेकर उनसे विस्तारपूर्वक विचार विमर्श किया। बैठक में रावल शिक्षण संस्थान के निदेशक सीबी रावल, मानव रचना शिक्षण संस्थान के निदेशक डॉ० प्रशांत भल्ला व सुधा रस्तोगी दन्त चिकित्सा संस्थान के निदेशक धर्मवीर गुप्ता की ओर से भेजे गए प्रतिनिधियों ने प्रमुख रूप से हिस्सा लिया।
इस मौके पर डॉ. दहिया ने कहा कि भारत सरकार द्वारा प्रारम्भिक रूप में विकसित किए जाने वाले 98 स्मार्ट सिटीज में शामिल होने के बाद फरीदाबाद शहर को अब टॉप-20 भावी स्मार्ट शहरों में शुमार करवाने के लिए जिला प्रशासन तथा फरीदाबाद नगर निगम प्रशासन द्वारा सरकार की निर्धारित प्रक्रिया एवं हिदायतों के अन्तर्गत आवश्यक प्रयास अमल में लाए जा रहे हैं। इसके लिए जन-सहभागिता एवं लोगों के सुझाव लेने जरूरी हैं। इसके अन्तर्गत स्कूल-कालेजों के विद्यार्थियों तथा प्राध्यापकों के सुझाव भी अनिवार्य हैं तथा स्मार्ट सिटी के पैरामीटर को पूरा करने में स्कूल व कालेज के विद्यार्थियों का अहम् योगदान रहेगा। इसलिए अधिकृत एजेन्सी द्वारा कालेजों में विशेष कैम्प लगाकर विद्यार्थियों की सहायता से आवश्यक पैरामीटर्स को पूरा किया जाना आवश्यक है।
बैठक में डीआर भास्कर ने कहा कि इस अभियान के अन्तर्गत शहर की सभी आरडब्लयूएज के प्रतिनिधियों, औद्योगिक संगठनों के पदाधिकारियों, समाजसेवी संस्थाओं, शैक्षणिक संस्थानों तथा जनप्रतिनिधियों के सुझाव एकत्रित करने जरूरी हैं। सभी प्रकार की मूलभूत सुविधाओं, ढांचागत विकास, सौन्दर्यीकरण तथा आधुनिक आई.टी. के फलस्वरूप फरीदाबाद किस रूप में स्मार्ट सिटी बने इस सम्बन्ध में जन जागरूकता व जनभागीदारी सुनिश्चित की जानी है। श्री भास्कर ने उक्त शिक्षण संस्थानों के प्रतिनिधियों से आग्रह किया कि वे इस सम्बन्ध में निबन्ध लेखन प्रतियोगिता व सुझाव इत्यादि एकत्रित करने के कार्य में फेसबुक, आनलाईन, ट्विटर, वाट्स-एप्स, ई-मेल जैसी आधुनिक आईटी सुविधाओं का प्रयोग करते हुए अपने शिक्षण संस्थानों के सभी विद्यार्थियों की भागीदारी सुनिश्चित करते हुए निगम एवं जिला प्रशासन को भरपूर सहयोग दें ताकि फरीदाबाद को टाप-टवैन्टी स्मार्ट शहरों में शामिल करवाने की दौड़ में कामयाबी दिलाई जा सके। उक्त सभी प्रतिनिधियों ने इस सम्बन्ध में डॉ. दहिया तथा श्री भास्कर को भरपूर सहयोग देने का आश्वासन दिया।
बैठक में नगर निगम के कार्यकारी अभियंता वी.के. कर्दम व अनिल मेहता, सम्बन्धित केन्द्रीय शहरी विकास मंत्रालय की ओर से अधिकृत एजेन्सी के प्रतिनिधि कृष्णाराज, रवि गुरू, संजीव अग्रवाल, प्रियंका, संतोष कपूर तथा वरूण कालरा सहित कई अन्य सम्बन्धित प्रतिनिधि एवं अधिकारी भी उपस्थित थे।