Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल में यल्लो डे तथा बीट द हीट पार्टी का आयोजन

बच्चों में शिक्षा के साथ-साथ अन्य एक्टीविटीज पर भी पूरा ध्यान दिया जाता है: दीपक यादव
सोनिया शर्मा
फरीदाबाद, 14 मई:
विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल में यल्लो डे एवं बीट द हीट एक्टवीटी का आयोजन किया गया। जिसमें स्कूल के बच्चे यल्लो तथा ब्लू डे्रसिस में आये और यल्लो फूड्स को इन्जॉय किया।
इस मौके पर स्कूल के डॉयरेक्टर दीपक यादव ने कहा कि स्कूल में समय-समय पर इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन कर बच्चों में शिक्षा के साथ-साथ अन्य एक्टीविटीज पर भी पूरा ध्यान दिया जाता है। उन्होंने कहा कि बच्चों को हर मुकाम पाने के लिए परिपक्वबनाना ही स्कूल का मुख्य उददेश्य है इसीलिए आज यल्लो डे का आयोजन भी इसी मकसद से किया गया है कि हम बच्चों को यल्लो यानि कि पीले रंग का महत्व समझा सकें। इसी के साथ ‘बीट द हीटÓ एक्टवीटी के अंतर्गत बच्चों ने सीखा की गर्मियों में किस तरह के फल एवं सब्जियां खाकर गर्मी को दूर कर अपने आप को स्वस्थ रख सकते है। इसी के साथ-2 बच्चों को समझाया गया कि गर्मी से बचाव के लिए हमें फल, सब्जियां का अधिक उपयोग करना चाहिए और पानी का अधिक सेवन करना चाहिए साथ ही गर्मी में अधिक बाहर नहीं निकले, धूप से बचे तथा गर्मी से आते ही घर में ठण्डा पानी आदि नहीं पिये आदि कई तरह की सलाह उन्हें दी और उन्हें बताया कि गर्मी में अपने आपको जितना बचाना है उतना बचाये क्योंकि अधिक गर्मी आपके स्वास्थ्य को खराब भी कर सकती है।
इस अवसर पर स्कूल की प्रिंसिपल शिवानी श्रीवास्तवा ने कहा की इस तरह के आयोजन करने का उद्देश्य यह है कि बच्चों का सही मार्गदर्शन करा जा सके ताकि उम्र के साथ वे अधिक एक्टीव बने और जाने कि किस प्रकार के सीजन में वे अपने आपको कैसे स्वस्थ रख सकेेंगे। इन प्रोग्राम का उद्देश्य बच्चों तथा टीचर के बीच की दूरी मिटाना भी है। इस अवसर पर बच्चों ने अम्बे्रला डांस तथा रेन डांस इंजॉय किया।

IMG_20150508_120554

IMG_20150513_114204

IMG_20150513_114444

11036982_399994166870184_5954222525412103489_n

11219110_399994186870182_3362058617748502686_n

IMG_20150508_114251


Related posts

एमआरयू में सेंटर फॉर स्मार्ट सोलर एनर्जी हुआ लॉन्च एमआरयू के स्टूडेंट्स बनेंगे सोलर एक्सपर्ट

Metro Plus

जजपा का हर रोज हो रहा है कुनबा बड़ा, प्रेम सिंह धनखड़ के नेतृत्व में आज फिर शामिल हुए लोग!

Metro Plus

विपुल गोयल ने 4 करोड़ की लागत से बनने वाली सड़क के निर्माण कार्य का किया शुभारंभ

Metro Plus