Metro Plus News
एजुकेशनफरीदाबादहरियाणा

Savitri Polytechnic फॉर वूमैन में शाइनिंग स्टार ऑफ सावित्री का आयोजन धूमधाम से किया गया

Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट
Faridabad News, 11 दिसम्बर:
एनआईटी नेहरू ग्राउंड स्थित सावित्री पॉलिटेक्निक फॉर वूमैन में शाइनिंग स्टार ऑफ सावित्री का आयोजन किया गया। जिसमें ब्यूटी कल्चर-फैशन डिजाइनिंग पर एक वर्कशॉप का आयोजन किया गया। जिसमें छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
इस मौके पर ओहरी संस की कोफाउंडर एंड क्रिएटिव हेड आरूषि ओहरी, एक्सेवो इवेंट के डॉयरेक्टर मार्केटिंग पुरषोतम बब्बर, रंजू मेकओवर से रंजू प्रसाद, मोटिवेशनल स्पीकर साक्षी धंजल जज के रूप में उपस्थित थे। इस अवसर पर ब्यूटी कल्चर व फैशन डिजाइनिंग की छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस प्रतियोगिता में ब्यूटी कल्चर में प्रथम स्थान आयशा दूसरा स्थान ज्योति और तीसरा स्थान शालू ने प्राप्त किया। फैशन डिजाइनिंग में साक्षी ने पहला स्थान रितिका ने दूसरा और परमदीप कौर ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
इस अवसर पर मोटिवेशनल स्पीकर साक्षी धंजल ने छात्राओं को जीवन में सही तरीके से कामयाब होने के टिप्स दिए। इस अवसर पर नीता गोंसाई ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी और कहा कि इस प्रतियोगिता में सभी छात्राएं ने अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन कुछ छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता एक माध्यम है जिस से हम अपनी काबिलियत का अंदाजा लगा सकते है। इसलिए सभी छात्राओं को प्रतियोगिता में भाग लेना चाहिए।
इस मौके पर पॉलिटेक्निक की फेकल्टी रीटा शर्मा, रितु पूरी, नीलम गुप्ता, हिना, मंजू कोहली, रिम्पी, सोनिया सिंह मौजूद थी।


Related posts

पीएम नरेंद्र मोदी ब्रिटेन में करेंगे नए आयुर्वेद केंद्र का उद्घद्याटन

Metro Plus

Delhi Scholars International में धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस

Metro Plus

DC के आदेश, विकास कार्यों में ढील देने वाले अधिकारियों पर होगा अब आपराधिक मुकदमा दर्ज।

Metro Plus