Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट
Faridabad News, 12 दिसम्बर: शिरडी साई बाबा स्कूल ने अपना 15वां वार्षिक उत्सव व सार्इं धाम के संस्थापक अध्यक्ष डॉ० मोतीलाल गुप्ता का 85वां जन्मदिवस बड़ी धूमधाम से मनाया। इस मौके पर शहर की अनेक जानी-मानी शख्सियतों ने उनको जन्मदिवस की शुभकामनाएं दी। उनके जन्मदिवस एवं शिरडी साई बाबा स्कूल के वार्षिकोत्सव के मौके पर स्कूल प्रांगण में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें स्कूली बच्चों ने ओल्ड इज गोल्ड थीम पर रंगा-रंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। छात्रों ने जल की महत्व और पेड़ों की रक्षा इसके अतिरिक्त वोकेशनल कोर्स करने वाले छात्रों ने कैटवॉक किया एवं कम्पयूटर कोर्स वाले बच्चों ने सुंदर ग्रुप डांस की प्रस्तुति दी। एकेडमिक वर्ष 2018-19 में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले छात्रों को स्कूल प्रिंसीपल बीनू शर्मा एवं चेयरमैन डॉ० मोतीलाल गुप्ता द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में डीएन कथूरिया, एचएस मलिक, गंगाशरण मिश्रा, एके सिंगल, राजकुमार एनटीपीसीए एमके जैन, प्रदीप सिंगल अन्य स्कूलों के प्रधानाचार्य सुरजीत खन्ना, विधु ग्रोवर, पवन गुप्ता, सिस्टर टोमसी, महेश चन्द, रोटेरियन ओपी गुलाटी, जगदीश सहदेव, प्रेम व अनीता अमर, नरेश वर्मा, अनिल राहत गणमान्य व्यक्तियों के अलावा शिरडी साई बाबा टैम्पल सोसायटी के वरिष्ट उपाध्यक्ष संदीप गुप्ता, ट्रस्टी पूनम गुप्ता व पीके गुप्ता तथा गर्वनिंग बोर्ड के रोहित रूंगटा, संदीप सिंगल, देवेस गुप्ता, केए पिल्ले, वाईके जैन, एसके माथुर इत्यादि सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे।
इस मौके पर श्री कृष्ण सिंगल राष्ट्रीय सेवक संघ के क्षेत्रिय सम्पर्क प्रमुख ने सम्बोधित करते हुए कहा कि छात्रों ने जल की महत्वता को अच्छी तरह दर्शाया उससें अगर प्रेरणा लें तो जल के संकट से बचा जा सकता है। उन्होंने साई धाम द्वारा जो उतम शिक्षा इन गरीब परिवार के बच्चों को तथा गरीब परिवार की कन्याओं की वर्ष में चार बार नि:शुल्क शादी तथा दूर दराज के पिछड़े राज्यों के गरीब परिवार को वस्त्र वितरण का अभियान बहुत ही नेक और उत्तम कार्य है। उन्होंने कहा कि ऐसी कुछ और संस्थाएं जन सेवा कार्यरत हों तो देश की उन्नति शीघ्र संभव है। उन्होंने डॉ० मोती लाल गुप्ता की दीर्घ और स्वास्थ आयु की प्रभु से प्रार्थना की। अपने जन्मदिवस के उपलक्ष्य पर डॉ० मोतीलाल गुप्ता ने शिक्षा के महत्व को बताते हुए कहा कि देश के उन पिछड़ा क्षेत्रों में जो जहां बच्चों को शिक्षा की अति आवश्यकता है हमें पहुंचने का प्रयास करना चाहिए। हमें सरकार के भरोसे नहीं बैठना चाहिए। यदि हम एक बच्चे को शिक्षित कर उसे बेहतरीन कैरियर प्रदान कर सकते हैं, तो इससे बड़ा सेवा का कार्य कुछ नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि हमें बच्चों को उत्तम शिक्षा प्रदान करनी है, ताकि शिक्षित होने के बाद एक-एक बच्चा एक-एक स्कूल संभाले और अन्य बच्चों में शिक्षा की अलख जगाए।
इस मौके पर डॉ० मोतीलाल गुप्ता ने साईधाम द्वारा चलाई गई नई मुहिम के बारे में अवगत कराते हुए बताया कि साईधाम ने मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, हिमाचल, झारखंड, छतीसगढ़, उड़ीसा आदि राज्यों के पिछड़े इलाकों में आदिवासी व गरीब परिवार के लोगों में वितरण करने के लिए अब तक 10 ट्रक कपड़ों, सैनेटरी नैपकिन, खिलौने आदि जरूरत का सामान भिजवा चुके हैं। इसके लिए उन्होंने समाज के अन्य भाईयों से भी अपील की कि वो अपने घरों में पुराने कपड़ों तथा अन्य जरूरत का सामान कृप्या हमें उपलब्ध कराएं। ताकि हम उन गरीब एवं जरूरतमंदों तक पहुंचा सकें। जिनकी उनको बहुत आवश्यकता है। श्री गुप्ता ने बताया कि आज भी बहुत से ऐसे क्षेत्र हैं, जहां बच्चों के पास पहनने को कपड़े नहीं और महिलाओं के पास साडिय़ां तक भी नहीं है। जबकि शहरी क्षेत्र की महिलाएं कुछ दिन साडिय़़ां पहनने के बाद उन्हें फेंक देती हैं। उन्होंने बताया कि हमने साईधाम संस्थान में अनेक महिलाओं को इसी कार्य में लगाया हुआ है, जो कपड़ों की छंटनी करती हैं और प्रयोग में न होने वाले कपड़ों से सैनेटरी नैपकिन आदि बनाते हैं। डॉ० मोतीलाल गुप्ता ने कॉपरेटिव फार्मिंग को बढ़ावा देने की बात पर जोर देते हुए कहा कि बड़े-बड़े फार्म हाऊसों में फलों, सब्जियों एवं अन्य व्यवसायिक फसलों की खेती की जाए, ताकि उन छोटे किसानों को जो आज अपनी जमीन बेचकर शहरों की ओर पलायन करना चाहते हैं, रोक लगाई जा सके। कॉपरेटिव फार्मिंग में नई युवा पीढ़ी इंटरेस्ट लेगी और जो खेती को छोड़कर अपनी जमीन बेच रहे हैं, वो खेती पर जोर देंगे और इससे उनको लाभ मिलेगा। इस अवसर पर सुमिधा रोहतगी बंसल ने पिंकी कक्षा 10वीं की छात्रा को गणित में 94 प्रतिशत नंबर लेने पर 5000 रूपये ईनाम स्वरूप दिए।