Metro Plus News
एजुकेशनफरीदाबादराजनीतिहरियाणा

NSUI के जिला उपाध्यक्ष विकास फागना ने फूंका अमित शाह का पुतला

Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट
Faridabad News,17 दिसम्बर:
एनएसयूआई के जिलाउपाध्यक्ष विकास फागना ने ेकार्यकर्ताओं के साथ जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी में छात्रों के साथ हुई मारपीट के विरोध में गृह मंत्री अमित शाह का पुतला फूंका। छात्र ने जमकर भाजपा सरकार मुर्दाबाद के नारे लगाए।
इस मौके पर विकास फागना ने छात्रों पर हुए हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि छात्रों पर लाठी चार्ज कराना कोई अच्छा कार्य नहीं । उन्होंने छात्रों की बर्बरतापूर्वक पिटाई का विरोध करते हुए कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी क्यों चुप्पी साधे बैठे है वह केवल चुनावी प्रचार में ही व्यस्त हैं। विकास फागना ने कहा कि नौजवानों पर बर्बरतापूर्वक हमले हो रहे हैं। जेएनयू, हैदराबाद, वाराणसी, इलाहाबाद, अलीगढ़ के बाद जामिया इसका जीता जगता उदाहरण है। लाइब्रेरी में घुसकर आंसू गैस और यहां तक कि गोलियां भी चलाई गई। दिल्ली की कानून व्यवस्था केंद्र सरकार की जिम्मेदारी है। पुलिस बिना किसी अनुमति के अंदर घुस गई। विरोध करना असंवैधानिक अधिकार है। विरोध करने वालों को देशद्रोही और पाकिस्तानी बता दिया जाता है।
इस मौके पर विकास फागना ने कहा कि यह सरकार बार-बार यूनिवर्सिटी को राजनीतिक अखाड़ा बना रही है। हिंसा का समाधान प्रतिहिंसा से कभी नहीं हो सकता है। उन्होंने बताया कि हिंसा के चलते जामिया का कॉलेज की छात्रा हॉस्टल छोड़-छोड़ कर जाने पर मजबूर है। उन्होंने कहाकि आज आलम यह है कि अगर छात्र अपने हित की आवाज उठाता है तो उस पर लाठी चार्ज करवा दिया जाता है। फजी डिग्री वालों की सरकार ने पिछले पांच साल से देश के विद्यार्थियों के खिलाफ जंग छेड़ी हुई है। लेकिन ये भूल रहे हैं कि भारत के युवाओं की रगों में गांधी, अम्बेडकर, अश्फाक और भगत सिंह का खून है। ये लाठियों, गोलियों और झूठे दुष्प्रचार से डरकर अन्याय के खिलाफ आवाज उठाना बंद नहीं करेंगे।
इस अवसर पर एनएसयूआई नेहरू कॉलेज के प्रधान सन्नी बादल व छात्र नेता पुनीत शर्मा ने कहा कि जब से भाजपा सत्ता में आई है, तब से यह सरकार इस देश के लोगों को हिन्दू-मुस्लिम में बांटने पर तुली है। कांग्रेस की सरकार ने 60 साल में देश में अमन, मोहोब्बत का माहौल कायम किया था। आज भाजपा सरकार उसमें नफरत का जहर घोल रही है।
इस मौके पर गौरव फागना, सौरव देसवाल, लोकेश, जतिन शर्मा, विशाल, अरूण सिंह, आकाश, हर्ष, सोनू, साहिल, अवदेश, राहुल, अजय आदि लोग मुख्यरूप से उपस्थित थे।


Related posts

पटाखे नहीं जलाएंगे पर्यावरण स्वच्छ बनाएंगे छात्राओं ने निकाली रैली

Metro Plus

उच्च न्यायालय ने अभिभावकों को झटका देते हुए दिए फीस जमा करने के आदेश: रि-एडमीशन से बचने का दिया एक मौका

Metro Plus

मजदूर दिवस पर धर्मबीर भड़ाना ने मजदूरों को बांटे कपड़े व मिठाई

Metro Plus