Metro Plus News
फरीदाबादराजनीति

एडवोकेट लक्की सिंगला को मिली RWA आदर्श नगर के सचिव की जिम्मेवारी

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
बल्लभगढ़, 17 दिसम्बर:
एडवोकेट लवकेश उर्फ लक्की सिंगला को रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन (RWA) आदर्श नगर के सचिव पद की जिम्मेवारी दी गई है। क्षेत्र में कल्याणकारी गतिविधियां चलाने के लिए उन्हें यह जिम्मेवारी RWA आदर्श नगर के प्रधान राजू द्वारा सौंपी गई है। लक्की सिंगला इससे पहले हरियाणा प्रदेश वैश्य महासमेलन के जिला अध्यक्ष व युवा भाजपा नेता भी हैं।
RWA सचिव बनाए जाने पर लक्की सिंगला ने बताया कि आरडब्ल्यूए की समस्याओं को मिलकर निपटाया जायेगा और जन-कल्याण की गतिविधियां चलायी जाएंगी। साथ ही क्षेत्र को सुरक्षित बनाया जायेगा।


Related posts

होली का त्यौहार देता है भाईचारे व एकता का संदेश: राजेश भाटिया

Metro Plus

कैसल ऑफ आर्ट थिएटर में किया गया काव्य समारोह का आयोजन

Metro Plus

मानव रचना इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी को टीचिंग, सुविधा, सामाजिक दायित्व व समग्रता के लिए मिली थ्री स्टार रेटिंग

Metro Plus