Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिरोटरीहरियाणा

Rotary Palwal संस्कार के हास्य कवि सम्मेलन में कवियों ने श्रोताओं का मन-मोह लिया

Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट
Palwal News, 18 दिसम्बर:
रोटरी क्लब पलवल संस्कार द्वारा एक हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें भारत के सुप्रसिद्ध कविरत्न दिनेश रघुवंशी, अरूण जैमिनी, सुदीप भोला, शंभू शिखर, प्रशांत आगरी, सुश्री ममता शर्मा ने अपने हास्य व्यंग श्रोताओं का मन-मोह लिया।
इस कवि सम्मेलन का उद्वघाटन पलवल के विधायक दीपक मंगला, आईजीपी हरियाणा डॉ० हनीफ कुरैशी, एसडीएम जितेंद्र कुमार, क्लब की चार्टर प्रेसीडेंट डॉ० अंजलि जैन, कांग्रेस के प्रदेश सचिव एवं प्रदेश प्रवक्ता सुमित गौड़ ने संयुक्त रूप से किया। रोटरी क्लब पलवल संस्कार द्वारा स्वच्छ भारत अभियान के तहत मुख्यातिथि डॉ० हनीफ कुरैशी, विधायक दीपक मंगला व कांग्रेसी नेता सुमित गौड़ ने कार के डस्टबिन को लांच किया। कवि सम्मेलन की अध्यक्षता रोटरी क्लब पलवल संस्कार की चार्टर प्रेसिडेंट डॉ० अंजलि जैन ने की।
इस सम्मेलन में रोटरी क्लब पलवल संस्कार के क्लब ट्रेनर सचिन जैन, कोषाध्यक्ष मनोज गौतम, सचिव कविता, प्रेसीडेंट नॉमिनी पराग चुटानी, प्रियंका चुटानी, डॉ० शिवकुमार गुप्ता, राजीव गोयल, बिजेन्द्र सौरोत, लक्ष्मी गोयल, अरविंद गोयल, डॉ० प्रशांत गुप्ता, डॉ० श्रद्धा अग्रवाल, योगेंद्र गोयल, मोहित गोयल, हेमा गोयल, रंजना गुप्ता, शिव गर्ग, रजनी गोयल, साक्षी गोयल, डॉ० सुरेंद्र भारद्वाज, रोहित गुप्ता, ममता गुप्ता, ममता पाराशर, इंदिरा जैन, राज गौड़, इंदु रघुवंशी, अनिल सिंघल, अलका सिंघल, चेतना कुकरेजा, संदीप सिंघल व पलवल फरीदाबाद, दिल्ली से आए सभी गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।


Related posts

मानव रचना द्वारा आयोजित मोरारी बापू की श्रीराम कथा में बरसाई गई अमृतवाणी

Metro Plus

Lock Down का फायदा उठा Tution Fees के साथ ही कई Funds में बढ़ोतरी कर दी है स्कूल प्रबंधकों ने।

Metro Plus

Haryana Governor, Prof Kaptan Singh Solanki donating towards Flag Day on the occasion of National Armed Forces Flag Day at Chandigarh

Metro Plus