Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिहरियाणा

महाराजा अग्रसेन भवन में नगर-निगम के सैकड़ो कर्मचारियों को वस्त्र भेंट किए गए

Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट
Faridabad News, 20 दिसम्बर:
महाराजा अग्रसेन भवन में आयोजित स्वागत समारोह में भाजपा विधायक नरेंद्र गुप्ता ने फरीदाबाद नगर-निगम के सैकड़ों कर्मचारियों का स्वागत कर उन्हें वस्त्र भेंट किए। इस अवसर पर नगर-निगम की आयुक्त सोनल गोयल, उद्योपगति केसी लखानी, नवदीप चावला, जस्प्रीत, मनमोहन गर्ग डिप्टी मेयर, पार्षद छतरपाल, सुभाष आहुजा, विनोद भाटी, धर्मपाल, प्रमोद शर्मा, बलबीर, डॉ० सुरेंद्र दत्त, रमेश गुप्ता, संतगोपाल गुप्ता, वजीर डागर, गोल्डी बरेजा, रणबीर सिंह, पंकज रामपाल, राजकुमार अग्रवाल, एनके गर्ग, केसी अग्रवाल, आरसी चिलाना, राम कृष्ण अग्रवाल, भगवान दास, सतबीर शर्मा, सुनील गर्ग, अनिल गर्ग, परविंद्र मल्होत्रा, कृष्ण आर्य, गौरव राघव, गजेंद्र पाराशर, विष्णु गोयल, विकास, रविंद्र व एसके अग्रवाल आदि विशेष रूप से उपस्थित रहे।
इस अवसर पर विधायक नरेंद्र गुप्ता ने उपस्थित नगर-निगम कर्मियों व अन्य समुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि नगर-निगम के कर्मचारी शहर को व्यवस्थित ढंग से चलाने व स्वच्छ बनाने में मेहनत से जुटे रहते हैं। इसलिए उनका आज सम्मान समारोह किया गया। उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार में हर वर्ग व समुदाय को पूर्ण सम्मान दिया जा रहा है तथा हर वर्ग की आवाज को सुना जाता है। इसी का परिणाम है कि एक बार फिर हरियाणा में भाजपा की मनोहर लाल के नेतृत्व में सरकार बनी।


Related posts

10वीं की परीक्षा में SRS स्कूल के विद्यार्थियों ने मारी बाजी।

Metro Plus

वायु प्रदूषण की समस्या से निपटने के लिए नगर निगम ने किया नेशनल क्लीन एयर प्रोग्राम शुरू।

Metro Plus

सूरजकुंड मेले की छोटी चौपाल पर कलाकारों ने कैसे मनाई होली? देखें!

Metro Plus