Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिहरियाणा

नरेंद्र गुप्ता ने करोड़ों रूपये की लागत से बनने वाले आरएमसी रोड़ का किया शिलान्यास

Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट
Faridabad News, 24 दिसम्बर:
नगर-निगम द्वारा सैक्टर-10 हाउसिंग बोर्ड में 1 करोड़ 56 लाख रूपये की मदद से बनने वाले आरएमसी रोड़ के निर्माण कार्य का शिलान्यास विधायक नरेंद्र गुप्ता ने विधिवत रूप से किया। इस मौके पर सिही मंडल अध्यक्ष बीएन पांडे ने विधायक का फूल-मालाओं से जोरदार स्वागत किया।
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित स्थानीय निवासियों को संबोधित करते हुए मुख्यातिथि विधायक नरेंद्र गुप्ता ने कहा कि इस रोड़ के बन जाने से यहां के निवासियों को आवाजाही में काफी राहत मिलेगी क्योंकि इस रोड़ के नीचा पडऩे से यहां पानी भराव की समस्या रहती है। जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता था। उन्होंने कहा कि मनोहर लाल खट्टर के नेतृत्व में हरियाणा तेजी से आगे बढ़ रहा है और हर क्षेत्र का समान रूप से विकास की भावी योजनाएं अमल में लाई जा रही हैं। 
इस मौके पर उन्होंने विपक्ष खासकर कांग्रेस पार्टी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि उसके पास जब भाजपा सरकार के विरुद्ध कोई मुद्दा नहीं है तो वह लोगों को नए बने सीएए कानून पर लोगों में गलत बयान बाजी कर उन्हें भड़काने का कुप्रयास कर रही है जिसमें वह कभी सफल नहीं होगी। 
इस मौके पर राजेश गुप्ता, सुनील आनंद, सादेव अरोड़ा, एनके गर्ग, कैलाश शर्मा, ओपी उप्पल, प्रवीण बरेजा, श्यामलाल, विष्णु दत्त, यशपाल भल्ला, सुनील धनखड़, अनुज सलूजा, अजीत नम्बरदार, गोल्डी बरेजा, ललित गुप्ता, बिजेंद्र गुप्ता तथा एसके गर्ग आदि लोग विशेष रूप से उपस्थित रहे। इसके बाद विधायक नरेंद्र गुप्ता ने सैक्टर-17 बाईपास रोड़ पर 50 लाख रूपए की लागत से बनने वाले डिस्पोजल के कार्य का शुभारंभ भी किया।
इस मौके पर पार्षद छत्रपाल, विजय गौड़, राकेश शर्मा, प्रेम कौशिक, जयसिंह राणा, आरके चिलाना, नरेश गोयल, तपन पाराशर, संदीप पाराशर एडवोकेट, पवन कुमार, सीएम सिंघल, आरके ग्रोवर, आरएस बक्शी व सजन कौशिक आदि मुख्यरूप से उपस्थित थे।


Related posts

Lions club of Faridabad City के प्रधान बने लॉयन अनुराग गर्ग

Metro Plus

नपेंगे अधिकारी: Fire की फर्जी NOC से प्राईवेट स्कूल ने ली शिक्षा विभाग से मान्यता, HighCourt ने दिए आदेश!

Metro Plus

Asian हॉस्पिटल के सहयोग से FMS में तारूण्य और स्व-देखभाल पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया

Metro Plus