Metro Plus News
एजुकेशनफरीदाबादहरियाणा

Dr. Motilal Gupta को हरियाणा गरिमा Award-2019 देकर किया गया सम्मानित

Metro Plus से Jaspreet Kaur की रिपोर्ट
Gurugram, 28 दिसम्बर:
साईं धाम के संस्थापक डॉ० मोतीलाल गुप्ता को हरियाणा गरिमा अवार्ड-2019 देकर सम्मानित किया गया। यह अवार्ड गुरूग्राम में स्थित सैक्टर-29 किगडम ऑफ ड्रीम्स में समाज सेवा के लिए डॉ० मोतीलाल गुप्ता को दिया गया।
हरियाणा गरिमा अवार्ड को राज्यसभा सांसद सिरसा सुनिता दुग्गल, आईजी राज सिंह एवं राज नेहरू द्वारा मोतीलाल गुप्ता को प्रदान किया गया। जैकलीन जिंदल की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित किया गया। राकेश आहूजा ने मंच पर गीत की प्रस्तुति देकर समां बांध दिया।
गौरतलब रहे कि यह पहला अवसर नहीं है जब डॉ० मोतीलाल गुप्ता को सम्मानित किया गया हो। डॉ० मोतीलाल गुप्ता को कई बार अलग-अलग अवार्ड देकर सम्मानित किया जा चुका है। डॉ० मोतीलाल गुप्ता को फरीदाबाद एवं पूरे प्रदेश में एक समाजसेवी एवं समाज सुधारक के रूप में जाना जाता है।
इस अवसर पर साईं धाम के संस्थापक डॉ० मोतीलाल गुप्ता ने कहा अगर आदमी की भावना समाजसेवा करने की है तो उसे आर्थिक रूप से संपन्न होना जरूरी नहीं है। तन और मन से भी सच्ची सेवा की जा सकती है। देश में आज भी इतने गरीब राज्य हैं, जिनके पास तन ढ़कने के लिए कपड़ा नहीं है। प्रतिवर्ष सर्दियों में कितने बच्चों और बुजुर्गों की मृत्यु ठंड लगने से हो जाती है। उन्होंने कहा साईं धाम ने इसको लेकर एक मुहिम शुरू की है जिसमें पुराने उपयोग करने लायक कपड़े धुलाई और प्रेसिंग के बाद गरीब एवं जरूरतमंदो को वितरित किए जाते हैं।
इस मौके पर प्रिंसीपल बीनू शर्मा कहा कि समाज सेवा ही एक सच्ची सेवा है। जोकि डॉ० मोतीलाल गुप्ता समाज सेवा करके गरीब बच्चों को एक अच्छी शिक्षा प्रदान करवा करे हैं।


Related posts

लखन सिंगला को मिला वकीलों का भारी सर्मथन

Metro Plus

क्या एक HCS अधिकारी कर पाएगा चेयरमैन FFRC जोकि एक वरिष्ठ IAS अधिकारी है, की कार्यशैली की जांच?

Metro Plus

SRS इंटरनेशनल स्कूल की अनीका गुप्ता और अंशिका गुप्ता ने स्वर्ण और कांस्य पदक जीत स्कूल का नाम रोशन किया

Metro Plus