Metro Plus News
Uncategorizedएजुकेशनफरीदाबादराजनीति

द्रोणाचार्य स्कूल में एक नए भारत का निर्माण हो रहा है: मूलचंद शर्मा

Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट
Faridabad News, 28 दिसम्बर:
सैक्टर-23 स्थित द्रोणाचार्य पब्लिक स्कूल में वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर नशे की समस्या पर प्रहार करने के लिए चक्रव्यूह नाटक की प्रस्तुति को सभी ने सराहा। इस अवसर पर हरियाणा के कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने स्कूल प्रबंधन की प्रशंसा की। उन्होंने अभिभावकों से कहा कि इस स्कूल में नए भारत का निर्माण हो रहा है।
इस मौके पर कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने दीप प्रज्जवलित करने के बाद अभिभावकों से कहा कि वह द्रोणाचार्य स्कूल और इनके प्रबंधकों को दशकों से जानते हैं और उनके विचारों से प्रभावित भी हैं। यह लोग नए भारत के लिए नागरिक तैयार कर रहे हैं। इस कार्य में अभिभावक भी खुलकर साथ आएं। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार उनके लंबे राजनैतिक संघर्ष को आज सराहना और स्थान मिला है उसी प्रकार सभी को मुकाम अवश्य ही मिलता है। इसलिए बिना घबराए और बिना थके अपना कर्म करते रहें।
इस अवसर पर स्कूल के निदेशक नवीन चौधरी ने कहा कि हम बच्चों के केवल नंबरों के पीछे न भागें। नंबर तो मेहनत करने से आते ही हैं। हमें बच्चों को एक अच्छा इंसान बनाना चाहिए। हम अपने बच्चों को संस्कार और इंसानियत का पाठ भी पढ़ाते हैं। उन्होंने बताया कि बच्चों के बेहतर जीवन के लिए निरंतर मोटिवेशनल क्लासेस का भी आयोजन द्रोणाचार्य स्कूल में दिया जाता है।
इस मौके पर स्कूल ने बेटियों की एडमिशन फीस पूरी तरह से माफ करने की घोषणा की वहीं सिबलिंग बच्चों की एडमिशन फीस को आधा माफ करने की भी घोषणा की गई। कार्यक्रम में स्थानीय निगम पार्षद जयवीर खटाना, ज्योतिषाचार्य पं० वीके शास्त्री, साइंस ऑफ हैप्पीनेस के जनक महेश कपूर, सलाहकार केएल खुराना आदि अनेक हस्तियां मौजूद रहे।


Related posts

सरसों, जौ और गेहूं की फसलों की खरीदारी की तैयारियां पूरी: अपराजिता

Metro Plus

हॉमर्टन ग्रामर में टेबल टेनिस और फुटबाल मैच की हुई शुरूआत

Metro Plus

क्यारी फाउंडेशन का सपना खुले देश के हर राज्य में मुफ्त शिक्षा देने का केंद्र

Metro Plus