Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिहरियाणा

15 माह की बच्ची के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी को जल्द हो फांसी: कृष्ण अत्री

Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट
Faridabad News, 8 जनवरी:
ग्त दिनों सैक्टर-58 बल्लभगढ़ में हुए 15 माह की बच्ची के साथ रेप के विरोध में एनएसयूआई हरियाणा के प्रदेश महासचिव कृष्ण अत्री ने जिला उपायुक्त की अनुपस्थिति में सीटीएम बेलिन को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के नाम ज्ञापन सौंपा जिसमें आरोपी को जल्द से जल्द फांसी की सजा देने की मांग की।
इस मौके पर एनएसयूआई हरियाणा के प्रदेश महासचिव कृष्ण अत्री ने बताया कि 3 जनवरी को सैक्टर-58 थाने के अंतर्गत लगने वाले इलाके में एक 15 माह की मासूम बच्ची के साथ 22 साल के दरिंदे ने दुष्कर्म किया था जिसकी पुष्टि मेडिकल जांच में भी हो गई थी। इसके बाद बच्ची की नाजुक हालत को देखते हुए दिल्ली अस्पताल में रेफर कर दिया गया जहां पर अभी भी बच्ची की हालत गंभीर बनी हुई है।
इस मौके पर कृष्ण अत्री ने कहा कि आए दिन इस तरह की दरिंदगी देश के किसी ना किसी कोने में होती रहती है जिससे मानवता शर्मसार होती है। इस तरह की गंदी सोच रखने वाले दरिंदे खुलेआम घूम रहे हैं इसलिए ऐसे दरिंदो के खिलाफ सख्त से सख्त कदम उठाने की जरूरत है तभी जाके बच्चियां और महिलाएं सुरक्षित रह पाएंगी।
इस मौके पर कृष्ण अत्री ने बताया कि ज्ञापन के माध्यम से देश के महामहिम राष्ट्रपति महोदय से अनुरोध किया गया है कि 15 माह की बच्ची के साथ दरिंदगी करने वाले दरिंदे को जल्द से जल्द फांसी के फंदे पर लटकाया जाए ताकि इस तरह की गंदी सोच रखने वाले लोगों को सबक मिल सके और फिर कोई बच्ची इस तरह की दुर्घटना का शिकार ना हो पाए। कृष्ण अत्री ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार भी इस तरह के मामलों में मूक बंधिर बनी रहती है। भाजपा सरकार को चाहिए कि इस तरह के मामलों में हस्तक्षेप करके आरोपी को जल्द से जल्द फांसी की सजा दिलवानी चाहिए ताकि भाजपा का बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा सार्थक हो सके।
इस मौके पर सुमित वशिष्ठ एडवोकेट, प्रदेश प्रवक्ता भारतीय युवा कांग्रेस हरियाणा डीएवी कॉलेज के पूर्व अध्यक्ष एडवोकेट कृष्ण शर्मा, नीरज चौहान, राजीव, दीपक भारद्वाज, निर्मल, शंकर आदि मौजूद थे।


Related posts

छात्रों को ग्राहकों के अधिकारों के प्रति जागरूक करने के लिए कार्यक्रम का आयोजन

Metro Plus

देश का भविष्य विश्वविद्यालयों में पढऩे वाले स्टूडेंट्स पर निर्भर करता है: सोलंकी

Metro Plus

दक्ष प्रजापति महासभा का हरियाणा में समाज के पहले दक्ष प्रजापति सामुदायिक भवन का भूमि पूजन हुआ

Metro Plus