बसंत पंचमी के दिन 30 जनवरी को हवन के साथ होगी कुंदन ग्लोबल स्कूल की नई शाखा की शुरुआत
मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
बल्लभगढ़, 9 जनवरी: कुंदन ग्रीन वैली स्कूल के चेयरमैन भारतभूषण शर्मा द्वारा अपने स्कूल की नई ब्रांच कुंदन ग्लोबल स्कूल के वार्षिक कैलेंडर का विमोचन किया गया। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि इस कैलेंडर की विशेषता यह है कि इसमें सिर्फ स्कूल की गत् वर्षो की गतिविधियों को ही सम्मिलित नहीं किया है बल्कि इसे जन-उपयोगी बनाते हुए इसमें व्रत, त्यौहार आदि को भी शामिल किया गया है।
स्कूल के चेयरमैन भारतभूषण शर्मा ने बताया कि यह कैलेंडर हमें याद दिलाता रहेगा की हमने किस प्रकार दिन-रात मेहनत करते हुए कुंदन ग्रीन वैली को समाज में एक चमकता हुआ सितारा बनाया है। उन्होंने बताया कि उन्होंने जब फरवरी-2002 में इस स्कूल की शुरूआत की थी, तब संसाधन सीमित थे। परन्तु श्रद्धेय बाबू जी (स्वर्गीय श्री शिवलाल शर्मा) का मार्गदर्शन एवं आशीर्वाद ही था जिनकी बदौलत आज इस स्कूल की सुगंध तो चारों तरफ फैल ही रही है बल्कि इसकी नई शाखा कुंदन ग्लोबल स्कूल के रूप में सेक्टर-89 ग्रेटर फरीदाबाद में स्थापित हुई है।
समारोह में स्कूल की डायरेक्टर श्रीमती कमल अरोड़ा सहित स्टॉफ मेम्बर एवं विद्यार्थी भी शामिल थे। उन्होंने सभी को आमंत्रण देते हुए कहा की आगामी 30 जनवरी बसंत पंचमी को कुंदन ग्लोबल स्कूल में हवन का आयोजन किया जायेगा जिसमें भगवान के आशीर्वाद के साथ नई शाखा की शुरुआत की जाएगी।
इस अवसर पर उन्होंने कैलेंडर की एक एक प्रति समस्त स्टॉफ एवं विद्यार्थियों को भी दी।