Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिहरियाणा

लक्की सिंगला एडवोकेट ने सीएए एक्ट को समाज में पारदर्शिता लाने वाला एक्ट बताया।

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
बल्लभगढ़, 10 जनवरी:
हरियाणा प्रदेश वैश्य महासम्मेलन के युवा जिला अध्यक्ष व युवा भाजपा नेता लवकेश उर्फ लक्की सिंगला एडवोकेट ने नागरिकता संशोधन बिल पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि जो सिटीजन अमेण्डमेंड एक्ट हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व गृह मंत्री अमित शाह के नेतृत्व में पास किया गया हैं, यह एक्ट समाज में पारदर्शिता लाने वाला एक्ट हैं। इससे घुसपैठियों और शरणार्थियों की पहचान हो जायेगी और भारत के किसी नागरिक पर किसी तरह का कोई प्रभाव नही पड़ेगा। विपक्ष के द्वारा झूठा भ्रम फैलाया जा रहा हैं कि यह बिल गलत हैं।
लक्की सिंगला एडवोकेट ने बताया कि अब जनता समझ चुकी है कि इस कानून से उनका कोई नुकसान नहीं है बल्कि यह कानून तो पड़ोसी मुल्कों में रहने वाले अल्पसंख्यकों को नागरिकता देने के लिए बनाया गया है। भोले-भाले लोगों को विपक्षी दल गुमराह करके देश में आगजनी तोडफ़ोड़ व अन्य समाज विरोधी गतिविधियों को अंजाम देने का काम कर रहे हैं।
लक्की सिंगला ने बताया कि विपक्षी दल इस प्रकार जनता को बरगलाना छोड़ें। पाकिस्तान, अफगानिस्तान व बांग्लादेश में जिन अल्पसंख्यकों के साथ जुल्म हो रहे हैं, इस कानून के तहत उन्हें भारत की नागरिकता हासिल करना आसान होगा। इस कानून से किसी को कोई नुकसान नहीं है। उन्होंने बताया कि यह बिल देशहित में बनाया गया है। उन्होंने कहा कि बाहर के मुस्लिम घुसपैठिए गलत कार्यों को अंजाम देते हैं या कोई आतंकवादी घटना होती है तो पूरे मुस्लिम समुदाय पर उंगली उठती है। हरकतें घुसपैठियों द्वारा की जाती है और शक की नजरों से मुस्लिम समुदाय को देखा जाता है जिससे आपसी भाईचारा खराब होता है। जबकि हम सभी हिंदू-मुसलमान भाइयों में पूरा भाईचारा कायम है।
लक्की सिंगला एडवोकेट ने सभी भाइयों से अपील की है कि इसके समर्थन में आए ताकि सभी सुकून की जिंदगी जी सकें और हमारा आपसी भाईचारा कायम रहे। उन्होंने कहा कि वह भारत की जनता के आभारी हैं जिन्होंने हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी में आस्था व्यक्त करते हुए उनको ऐसे मुद्दे हल कराने की ताकत दी जो सदियों से लटके हुए थे जिसमें धारा 370, राम मंदिर का मुद्दा, तीन तलाक और नागरिकता संशोधन बिल शामिल है। ऐसे ऐतिहासिक फैसले हमारे देश में पहली बार लिए गए हैं।
उन्होंने कहा कि सभी नागरिक एक दूसरे को बताएं कि यह बिल हमारे हित में है। इसका नुकसान केवल घुसपैठियों को हुआ किसी और का नहीं। आप सभी का समर्थन करें और दूसरों को भी जागरूक करें। उन्होंने आम जनता से अपील की कि इस कानून के बारे में समझाएं और किसी के बहकावें में ना आए। सरकार ने आम जनता की भलाई के लिए जो कार्य किए हैं, उन्हें उनसे ध्यान भटकाने के लिए विपक्षी दल इस प्रकार कोई ना कोई ऐसा मुद्दा उठाते हैं जिसका कोई आधार नहीं है। लक्की सिंगला एडवोकेट ने जनता से अपील की कि इस कानून के संबंध में अन्य लोगों को भी जागरूक किया जाए।।।


Related posts

FMS स्कूल में पृथ्वी दिवस मनाया गया

Metro Plus

अशोक तंवर ने कहा भाजपा ने देश को जात-पात के नाम पर बांटने का काम किया है

Metro Plus

दलालों के चंगुल में फंस चुका है एसडीएम कार्यालय

Metro Plus