Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट
Ballabgarh, 13 जनवरी: दयालपुर गांव के राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में जनहित सेवा संस्था फरीदाबाद के सौजन्य से प्राईवेट अस्पताल के सहयोग से एक नि:शुल्क विशाल मेगा कैंप का आयोजन किया गया। कैंप का शुभारंभ महिला थाना प्रभारी बल्लभगढ़ इंदु बाला ने अपने कर-कमलों से किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष संत सिंह हुड्डा ने की। मुख्य अतिथि इंदु बाला का सरपंच कृष्णा हुड्डा ने शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया एवं संस्था के पदाधिकारियों ने पौधा भेंट कर स्वागत किया।
इस मौके पर संस्था की टीम ने प्राईवेट अस्पताल से डॉ० अदिति को भी पौधे भेंट कर स्वागत किया। कार्यक्रम में अपने संबोधन में मुख्य अतिथि इंदु बाला ने कहा कि नर सेवा ही नारायण सेवा होती है। मानव सेवा सबसे बड़ा धर्म है। जनहित सेवा संस्था के कार्यों की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए संस्था के पदाधिकारियों की हौसलाअफजाई की।
इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष संत सिंह हुड्डा ने बताया कि संस्था समय-समय पर आपसी सहयोग से ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में स्वास्थ्य जांच शिविर, नेत्र जांच शिविर, रक्तदान शिविर अन्य सामाजिक कार्यों का आयोजन करती रहती है। इस मौके पर संत सिंह हुड्डा ने बताया कि कैंप में 219 लोगों की जांच की गई।
कैंप में मुख्य रूप से दयालपुर गांव के सरपंच निशांत हुड्डा, जनहित सेवा संस्था के अध्यक्ष संत सिंह हुड्डा, उपाध्यक्ष ओमदत्त शास्त्री, महासचिव सुभाष गहलोत, मुख्य सचिव देवी चरण, लोकेश शास्त्री, समाजसेवी रामकिशन फौजी, रणजीत हुड्डा, बचू सिंह हुड्डा, वेंदाशु हुड्डा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ० प्रवेश लांबा, अमरदीप डागर, लक्की वर्मा, बबलू छाबड़ा, संतोष शर्मा, सुरेंद्र बांकुरा, पंडित अमीराम, दीपक गर्ग, जितेन्द्र एवं गांव के गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।