Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिहरियाणा

हरियाणा में फैले झोलाछाप Physiotherapist पर नकेल कसी जाएगी: डॉ० विनोद

Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट
Faridabad News, 14 जनवरी:
इंडियन एसोसिएशन ऑफ Physiotherapist के 2020-2023 के चुनाव का रिजल्ट ग्रेटर नोएडा में घोषित किया गया। इस चुनाव में पुरे भारतवर्ष से लगभग 200 प्रतियोगी आए हुए थे। पूरे भारतवर्ष के लगभग 50 हजार एसोसिएशन के सदस्यों ने इसमें भाग लिया। गौरव की बात ये है कि फरीदाबाद के डॉ० विनोद कौशिक को आईएपी हरियाणा का उपाध्यक्ष चुना गया उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी से भारी मतों से जीत हासिल की। इसमें गुरूग्राम के डॉ० उद्य यादव ने प्रदेश अध्यक्ष के लिए जीत हासिल की।
इस मौके पर डॉ० विनोद कौशिक तथा डॉ० शरद गोयल (कोषाध्यक्ष) ने बताया कि सर्वप्रथम हम हरियाणा के सभी जिलों में कार्यरत Physiotherapist के अधिकारों की रक्षा तथा उनके वेतन को बढ़ाने के लिए हर संभव कौशिश करेगें। डॉ० उद्य यादव ने बताया कि हरियाणा में स्वतंत्र Physiotherapy काऊंसिल जल्द से जल्द बनवाने का प्रयास किया जाएगा। डॉ० विनोद कौशिक ने बताया कि डॉ० राकेश अत्रे, डॉ०भावना ग्रोवर, डॉ०प्रभात, डॉ० कपिल मागो, डॉ० मधु बुलानी, डॉ० राकेश यादव, डॉ० प्रीति, डॉ० प्रियंका, डॉ० सलोनी प्रिया, डॉ० सुधा राय तथा डॉ० नीरज शर्मा सभी के साथ मिलकर फरीदाबाद तथा हरियाणा में फैले झोलाछाप Physiotherapist पर अब नकेल कसी जाएगी। ये सब निम्र दर्जे का कार्य करके इस प्रोफेशन को बदनाम करते है।
इस मौके पर डॉ० विनोद कौशिक ने बताया कि हरियाणा में सभी कॉलेजों की गुणवत्ता को भी बढ़ाने के लिए हर संभव कोशिश की जाएगी। सबसे जरूरी हमारे युवा विद्याथियों को साथ में लेकर चलना बहुत जरूरी है। इस चुनाव में डॉ० संजीव झा (इंदौर) को पूरे भारतवर्ष के राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में जीत हासिल हुई है। डॉ० रूचि को पहले ही राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष के रूप में चुन लिया गया था।


Related posts

रिक्शा चला स्वर्णकारों ने दी सरकार को चेतावनी

Metro Plus

KL मेहता के छात्रों ने किया स्कूल का नाम रोशन।

Metro Plus

मुफ्ती सरकार ने वैष्णोदेवी हैलीकॉप्टर यात्रा पर लगाया सेवा कर: राष्ट्रवादी शिवसेना ने की निंदा

Metro Plus