Metro Plus News
एजुकेशनफरीदाबादहरियाणा

NSUI के जिला उपाध्यक्ष विकास फागना ने अपना जन्मदिन गरीब बच्चों के साथ मनाया

Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट
Faridabad News, 21 जनवरी:
एनएसयूआई के जिला उपाध्यक्ष विकास फागना ने अपना जन्मदिन गरीब बच्चों के साथ केक काट व पिजा खिलाकर मनाया। विकास फागना ने कहा कि उन्होंने बचपन से ही मां-बाप के आदर्श पर चलना सीखा है उन्होंने कहा कि मां-बाप का सपना था की गरीबों की हमेशा मदद करनी चाहिए। उनके आशीर्वाद से आज मैने अपना जन्मदिन उन गरीब बच्चों के साथ मनाया है। उन्होंने सभी को केक खिलाकर बच्चों का दिन यादगार बना दिया।
इस मौके पर विकास फागना ने कहा कि जरूरतमंदों की मदद और भूखे लोगों को भोजन उपलब्ध कराने में जो सुकून मिलता है, वो कहीं नहीं मिल सकता। उन्होंने कहाकि मेरा भी सपना है कि इन बच्चों का भी जन्मदिन इसी तरह मनाया जायेगा जैसा की सभी लोग अपने परिवार के साथ मनाते है। विकास फागना ने कहाकि वह एक ग्रुप बना रहे है जिसमे ऐसे युवाओं को जोड़ा जायेगा जिनकी सोच गरीबो की मदद करने की हो। उन्होंने कहा कि मुझे इस बात की खुशी है कि आज मैने अपना जन्मदिन इन बच्चों के साथ मनाया और उन्होंने सभी से अपील करते हुए कहाकि सभी को अपनी सोच बदलकर इस मुहीम में मेरा साथ दे। उन्होंने कहाकि अगर हर इंसान किसी एक भूखे को रोज भोजन उपलब्ध कराने का संकल्प ले, तो हमारे देश में कोई भी भूखा नहीं सोएगा। इस मौके पर उनकी टीम के सभी लोग मुख्यरूप से उनके साथ थे।


Related posts

सर्वजातीय परिचय सम्मेलन के पहले दिन बने 32 जोड़ों ने सहमति जताई

Metro Plus

संत निरंकारी चैरीटेबल फाऊडेंशन ने की ओल्ड फरीदाबाद रेलवे स्टेशन की सफाई

Metro Plus

इनेलो उम्मीदवार सुमेश चंदीला ने दिया नरेन्द्र गुप्ता को समर्थन

Metro Plus