Metro Plus News
एजुकेशनफरीदाबादहरियाणा

Delhi Scholars International School के छात्रों ने लहराया अपनी योग्यता का परचम

Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट
Greater Faridabad News, 23 जनवरी:
दिल्ली स्कॉलर्स इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों ने अपनी योग्यता का परचम लहराते हुए विद्यालय की उपलब्धियों में एक और उपलब्धि शामिल की। विद्यालय की पहली कक्षा के छात्र अबीर गोयल ने एनएसटीएसई परीक्षा में राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम रैंक प्राप्त करके विद्यालय के गौरव में चार चांद लगा दिए हैं। इसके साथ ही कक्षा पहली के छात्र अभिगम्य सोनभद्रा ने राष्ट्रीय स्तर पर 42वीं रैंक, कक्षा दो की छात्रा अन्निका गोयल ने राज्य स्तर पर द्वितीय रैंक तथा कक्षा एक के छात्र आश्रय शुक्ला ने तृतीय रैंक प्राप्त कर स्कूल का नाम रोशन किया है। कक्षा एक के ही अन्य छात्र आराध्य चौधरी व सावी सोनभद्रा ने 8वीं रैंक, प्रान्शी ने 19वीं तथा यक्ष ने 20वीं रैंक प्राप्त की व कक्षा दो की पनासिया चंदेला ने फरीदाबाद व गुरूग्राम शहर में प्रथम स्थान प्राप्त करके विद्यालय के नाम की शोभा बढ़ाई।
इस मौके पर विद्यालय के चेयरमैन टी.एस.दलाल ने छात्रों की इस उपलब्धि पर बधाई देते हुए उन्हें भविष्य में भी इसी तरह कठिन परिश्रम व लगन से पढ़ते रहने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रबन्धक प्रयास दलाल व मुख्याध्यापिका रश्मि सिंह ने इस उपलब्धि के लिए सभी शिक्षकों व अभिभावकों को बधाई देते हुए उनकी प्रशंसा की।


Related posts

आखिरकार, बिजली निगम और डिस्ट्रिक बार एसोसिएशन के बीच कनेक्शन काटने को लेकर हुई खींचातानी क्या गुल खिलाएगी?

Metro Plus

अदालती कार्यवाही में बाधा डालने पर वकील संजीव चौधरी को दी सैशन जज ने चेतावनी

Metro Plus

FIR में बड़ा खुलासा- परीक्षा से पहले ही CBSE को थी लीक की जानकारी

Metro Plus