Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिहरियाणा

महात्मा गांधी की पुण्यतिथि कांग्रेस बलिदान दिवस के रूप में मनाएगी: लखन सिंगला

Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट
Faridabad News, 27 जनवरी:
भारत के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि को प्रदेश कांग्रेस कमेटी बलिदान दिवस के रूप में मनाएगी। इसी कड़ी में आगामी 30 जनवरी को सैक्टर-19 स्थित अग्रसेन भवन में सुबह 9 बजे से 11 बजे तक एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया जाएगा। जिसमें प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष कुमारी शैलजा शिरकत करेंगी। इस श्रद्धांजलि सभा में सर्व समाज के लोग एकत्र होकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देते हुए समाज में सौहार्द एवं भाईचारे का संदेश देंगे। इस कार्यक्रम को लेकर हरियाणा के पूर्व मुख्य संसदीय सचिव एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के राजनीतिक सचिव चौ०रामकिशन गुज्जर व प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कॉर्डिनेटर गौरव धींगड़ा ने सैक्टर-16ए स्थित सर्किट हाऊस में जिले के कांग्रेसियों की मीटिंग लेते हुए कार्यक्रम की रूपरेखा तय की। बैठक में रामकिशन गुर्जर ने बताया कि कार्यक्रम में श्रद्धांजलि सभा के उपरांत एक प्रदर्शनी का भी आयोजन किया जाएगा। जिसमें महात्मा गांधी के जीवनकाल से जुड़ी कलाकृतियों को लोगों के समक्ष रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि देश को आजादी दिलाने में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता और उनके इस अहिंसावादी साहस व दमखम को आने वाली पीढियां याद रखें, इसके लिए प्रदेश कांग्रेस कमेटी इस बार उनकी पुण्यतिथि को बलिदान दिवस के रूप में मना रही है। उन्होंने कांग्रेसियों से आह्वान किया कि वह इस बलिदान दिवस को सफल बनाने के लिए जुट जाए।
इस बैठक में पूर्व विधायक ललित नागर, विधायक नीरज शर्मा, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता लखन कुमार सिंगला, सुमित गौड़, पं०राजेंद्र शर्मा, सत्यवीर डागर, बलजीत कौशिक, पूर्व पार्षद योगेश ढींगड़ा, अब्दुल गफ्फार कुरैशी, रिंकू चंदीला, जगन डागर, एसएल शर्मा, डॉ० राधा नरूला, अनीशपाल, राजेंद्र भामला, मुकेश शर्मा, नितिन सिंगला, बिजेंद्र मावी, विजय कौशिक, पराग शर्मा, धर्मेन्द्र पोसवाल, विनोद कौशिक, वेद यादव, संदीप वर्मा, संजय सोलंकी, अनुज शर्मा सहित अनेकों कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद थे।



Related posts

पाली गांव में नहीं बनेगा बूचडख़ाना निगम सदन में प्रस्ताव पारित

Metro Plus

हरियाणा पुलिस के 10 वाहन कोरोना से पीडि़त लोगों के लिए मददगार साबित होंगे: उपायुक्त

Metro Plus

मानव रचना करेगा आज से शहर को राममय, मोरारी बापू करेंगे श्रीराम कथा

Metro Plus