मैट्रो प्लस से सतीश भारद्वाज की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 27 जनवरी: जनचेतना संघ द्वारा 71वे गणतंत्र दिवस के अवसर पर हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, सेक्टर-29 में ध्वजारोहण किया गया। RWA के सहयोग से सेक्टरवासियो के साथ मिलकर गणतंत्र दिवस समारोह राष्टीय गाण के साथ धूमधाम से मनाया गया। इस राष्ट्रीय पर्व के उपलक्ष्य में सभी गणमान्य व्यक्तियों द्वारा राष्ट्रीय गान गाकर तिरंगे को सलामी दी गई।
इस अवसर पर नन्हे बच्चों एवं वरिष्ठ नागरिकों ने राष्ट्रभक्ति के कार्यक्रम प्रस्तुत कर इस पर्व को यादगार बना दिया।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर वरिष्ठ भाजपा नेता दिनेश राजपूत, जनचेतना संघ के संरक्षक राज मेहता, प्रधान हरपाल त्यागी, सुरेश मेहता के साथ ही गणमान्य अतिथि के तौर पर RWA के महासचिव योगेश दत्त, कोषाध्यक्ष बी.के. मिश्रा, उपाध्यक्ष श्रीमती स्नेहलता मेहता, संयुक्त सचिव सुभाष चंद के साथ ही सेक्टर के अन्य गणमान्य सदस्यों के साथ ही बच्चे एवं मातृशक्ति उपस्थित थी।